बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न हाथ से जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके करीबी और ठाकरे (यूबीटी) गुट के बड़े नेता सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने शिवसेना से बागी हुए सीएम शिंदे गुट की शिवसेना में विश्वास जताया है।
देखा जाए तो शिवसेना में पिछले वर्ष जून में शुरू हुई बगावत का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।उद्धव का साथ छोड़कर उनके करीबी सीएम शिंदे में विश्वास जताते आ रहे है।अब उद्धव के सबसे करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री रहे सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई भी आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए है।हालांकि भूषण देसाई के पिता अभी भी पूर्व सीएम उधब ठाकरे के साथ ही है।वहीं शिवसेना में शामिल होने के बाद भूषण का सीएम शिंदे ने आधिकारिक तौर पर पार्टी कार्यालय ‘बालासाहेब भवन’ में स्वागत किया।बता दें कि शिवसेना में जारी उठापथल के बीच उद्धव ठाकरे के कुछ भाइयों और भतीजों ने भी सीएम शिंदे का समर्थन किया है, जबकि कुछ मातोश्री के प्रति वफादार रहते हैं।दरअसल भूषण देसाई की सीएम शिंदे की शिवसेना में शशामिल होना आगामी बीएमसी चुनावों के मद्देनजर शिंदे गुट के लिये अहम कदम माना जा रहा है।भूषण देसाई मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिंदे खेमे में शामिल हुए। भूषण का अपने दल में स्वागत करते हुए सीएम शिंदे ने ट्वीट किया कि वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई के पुत्र भूषण सुभाष देसाई आधिकारिक रूप से शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए।शिवसेना में शामिल होने के बाद भूषण ने कहा, “नई सरकार के सत्ता में आते ही मैंने शिंदे साहब के साथ शामिल होने का फैसला किया था। यह वह पार्टी है, जो बालासाहेब की विचारधारा को आगे बढ़ा रही है और लोगों के लिए काम कर रही है। मैं अपने पता को इस बारे में बहुत पहले ही बता दिया था।” उन्होंने कहा, “मेरे अपने विचार हैं और मैं अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हूं।वहीं सीएम शिंदे ने बयान दिया है कि भूषण लंबे समय से उनकी कार्यशैली को जानते हैं और उन्होंने अतीत में साथ काम किया है। उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि असली सेना कौन है। भूषण को पार्टी में अच्छी जिम्मेदारी मिलेगी।” वहीं, दलबदल पर प्रतिक्रिया करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि भूषण कभी भी पार्टी में सक्रिय नहीं थे, और जो लोग ‘वॉशिंग मशीन’ में अपनी गंदगी साफ करना चाहते हैं, उनका जाने के लिए स्वागत है।भूषण के शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने को लेकर आदित्य ठाकरे ने बयान जारी करते हुये कहा है कि ,भूषण पर विधानसभा सत्र में MIDC जमीन घोटाले मामले में आरोप लगे थे। जिसके लिए सरकार ने जांच के आदेश भी दिए थे।भूषण देसाई के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने पर ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई हमारे गुट के सक्रिय सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनके पिता सुभाष देसाई कई सालों से हमारे साथ हैं। जो भी वाशिंग मशीन में कूदना चाहता है वह कूद सकता है।बता दें कि भूषण देसाई के पिता सुभाष देसाई ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी (एमवीए) शासन के दौरान उद्योग और खनन मंत्री के रूप में कार्य किया था।सुभाष देसाई को ठाकरे परिवार का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है। हाल ही में उद्धव ठाकरे को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और सिंबल एकनाथ शिंदे के गुट को देते हुए उन्हें असली शिवसेना माना था।
Post View : 35928