मुंबई : नरेश केसरीमल मेहता ने मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पवन कुमार चंदन, श्रेणिक चंदन, राजेंद्र दहिया और विजय कुमार संघवी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है।
पवन कुमार चंदन का बिल्ड विल्ड डेवलपर्स नाम का रियल एस्टेट का व्यवसाय है। इस फॉर्म में चंदन कुमार का बेटा श्रेणिक चंदन उनका पार्टनर है लेकिन इस कंपनी का काम राजेंद्र दहिया देखते हैं साल 2006 और 2007 में पवन कुमार और राजेंद्र दहिया इन्होंने चंदन हाइट्स नाम के एक प्रोजेक्ट को गिरगांव में लॉन्च किया । उनके पास प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए पैसे नहीं थे तब पवन कुमार से 3 करोड़ 40 लाख रुपया मदद के तौर पर मांगा और इस बिल्डिंग के सभी फ्लैट बेचने की जवाबदारी देने की बात कही जिस वजह से शिकायतकर्ता ने अपने रिश्तेदारों के पास से 2 करोड़ 40 लाख कांतिलाल शाह के पास से एक करोड़ लेकर कुल 3 करोड़ 40 लाख रुपया चंदन हाइट्स को दिया बदले में 8 फ्लैट देने की बात तय हुई
प्रोजेक्ट जब शुरू था तभी पवन कुमार ने 2009 और 2010 में कुछ फ्लैट को बेचना शुरू कर दिया शिकायतकर्ता ने जब इस बारे में पूछा तो पवन कुमार ने उल्टा जवाब दिया कि मेरी बिल्डिंग है मैं ही फ्लैट भेजूंगा उसके बाद पवन कुमार से उनका विवाद बढ़ता चला गया।
28 मार्च 2013 को भोलाराम भागचंद बिश्नोई पीड़ित को समझौता करवाने के लिए पवन कुमार के ऑफिस ले गए उस समय पवन कुमार और उनका लड़का श्रेणिक व राजू दहिया सभी मौजूद थे
सभी के सामने एक कंसेंट एग्रीमेंट बनाकर हस्ताक्षर कराया गया। जिसमें कुल 12 फ्लैट देने की बात कही गई थी वर्ष 2022-23में इमारत बनकर तैयार हो गई लेकिन उक्त चारों आरोपियों ने सभी फ्लैट बेचकर शिकायकर्ता को 60 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करा दिया।
Post View : 85282