मुंबई: कुख्यात ऑयल माफिया राज किशोर दास उर्फ राजू पंडित उर्फ राजू चढ्ढी के ऊपर मोका के तहेत कार्रवाई हुई और जमानत पर रिहा होने के बाद राजू पंडित ने फिर से अरब सागर में अपना राज स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है हालांकि मुंबई पुलिस और अलीबाग पुलिस ने पंडित पर कार्रवाई करने के लिए शिकंजा कसा लेकिन पंडित की चाड़क्य नीति के सामने मुंबई पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की सारी चाल विफल रही जिसके बाद अब अरब सागर में राजू पंडित ने फिर से अपना राज और सामराज स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है।
ताज़ा जानकारी में यह बात सामने आई है की राजू पंडित ने अरब सागर में सक्रीय ऑयल माफियाओं से मुंबई पुलिस अलीबाग पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों का खुद को एजेंट बता कर जम कर वसूली कर रहा है हालांकि वसूली की यह रकम पंडित अपने जेब में रख कर ऑयल माफियाओं को इस बात की संतुष्टि देता है की अरब सागर का हाजी मस्तान वही है और बिना उसकी सहयोग के अरब सागर में कोई भी ऑयल माफिया ऑयल की तस्करी नहीं कर सकता जिसके बाद ऑयल माफियाओं ने राजू पंडित को अरब सागर का हाजी मस्तान स्वीकार करते हुए अरब सागर में तेल की तस्करी कर रहे हैं।
ऑयल माफियाओं में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके खिलाफ राजू पंडित ने जेल से बाहर आने के बाद कई जगहों पर शिकायत की थी जिसकी कॉपी बॉम्बेलीक्स के पास मौजूद है आपको बता दें कि पंडित ने जिन जिन लोगों की लिखित में शिकायत को थी अब उन्ही लोगों की गोद में बैठ कर तेल की तस्करी का अवैध कारोबार करने में उनकी न केवल मदद कर रहा बल्कि उन्हें संरक्षण देते हुए बदले में उनसे हर माह मोटी रकम की वसूली करता है।
ऑयल माफियाओं में अपनी दहशत बनाने के लिए पंडित उन्हें अपने और आला अफसरान के संबंध की कहानी सुना कर कार्रवाई का डर दिखा कर जमकर वसूली कर रहा है और जिन लोगों से वसूली में कामयाबी नहीं मिलती पंडित उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन करता है।Bombay Leaks अगली खबर में बताएंगे की पंडित ने कौन कौन से अफसरान के नाम पर और नवी मुंबई, मुंबई, अलीबाग, रेवस,रेव डंडा , हरने बंदर ,पालघर के किन किन ऑयल माफियाओं से वसूली करता है।
Post View : 180714