मुंबई: Bombay Leaks ने हाल ही में अरब सागर में कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित की पोल खोली थी पंडित जो की मोका के तहेत गिरफ्तार किया गया था उसने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरब सागर में फिर से अपना साम्राज्य कायम करते हुए ऑयल माफियाओं की एक फौज तैयार की है जो अरब सागर में विदेशी जहाजों से डीजल की तस्करी भारत में करते हैं पंडित के इस साम्राज्य को बेनकाब करने के बाद पंडित ने यह चुनौती दी है को खबर लिखने वालों को वह बराबर करेगा यही नहीं पंडित ने यह भी कहा की यह खबर लिखने वाले उसके पाले हुए और पैदा किए हुए लोग हैं जिन्हें वे कभी भी अपने प्रतिद्वंदियों के लिए इस्तेमाल करता है। यही नहीं पंडित कई ऐसे विभागों के अफसरों के सामने भी तीन पांच कर रहा है जिन अफसरों के ऑयल माफियाओं से हासिल की गई रकम का कुछ हिस्सा पहुंचाता है।
मोका के तहेत जमानत पर रिहा होने के बाद पंडित पर पुलिस को पैनी नजर है लेकिन पंडित इसके बावजूद सीनियर अफसरान को चकमा देकर अरब सागर में ऑयल को तस्करी और ऑयल माफियाओं से वसूली और बदले में उन्हें अपनी शरण और उनके खिलाफ कार्रवाई न होने का आश्वासन देता है हालांकि उसके खिलाफ दो एफआईआर हो चुकी और मुंबई पुलिस ने मोका कोर्ट में उसकी जमानत अर्जी खारिज करने का आवेदन भी दे दिया है बावजूद इसके पंडित तस्करी का यह कारोबार कर रहा है केवल पंडित जी नहीं बल्कि Bombay Leaks ने नवी मुंबई के पुलिसकर्मी जो इस गोरख धंधे में सीनियर अफसरान के नाम पर वसूली करता है इसको एक बता चीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है हालांकि Bombay Leaks इस ऑडियो को पुष्टि नहीं करता।
हालांकि इस ऑडियो में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो यह साबित करती हैं की इस गोरख धंधे में पंडित समय कई लोग शामिल हैं को सीना ठोक कर इस बात का दावा भी लेते हैं।
Post View : 185645