मुंबई: Bombay Leaks द्वारा अरब सागर में सक्रीय ऑयल माफियाओं की पोल खोलने के बाद कस्टम विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है मिली जानकारी के मुताबिक वंदन साई नाम की एक बोट कस्टम विभाग ने जब्त की है इस बोट का इस्तेमाल बड़ी जहाज़ों से डीजल लेकर भारती बाजारों में सप्लाई करने का काम होता था कस्टम विभाग ने अरब सागर में उस वक्त कार्रवाई की जब यह बोट बड़ी जहाज़ों से डीज़ल की तस्करी करने के लिए अरब सागर में मौजूद थी कार्रवाई के दौरान तकरीबन 30000 अमेरिकी डॉलर भी जब्त किया गया है इस कार्रवाई में कई लोगों से जांच जारी है जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है इसके साथ साथ इस सिंडिकेट के दूसरे ऑयल माफियाओं पर कार्रवाई हो सकती है।आपको बता दें की इस मामले में सेटिंग के लिए ऑयल माफिया और सिंडिकेट का सरगना अकबर पिंजारा कल कस्टम विभाग के चक्कर मारते दिखाई दिया।
ऑयल माफियाओं को डीजल सप्लाई करने वाला इंटरनेशल एजेंट इशियताक सूर्या उर्फ़ जेडी मोबाइल नम्बर (9821178672,9821878880,9870099833) यह है वह मुंबई के मुस्तफा बाजार में मौजूद फर्चून टावर भायखला में रहता है जबकि दूसरा एजेंट वकास अब्दुल हमीद शेख उर्फ जिम्मी है जिसका मोबाइल नंबर 9107777869 है जबकि तीसरा एजेंट यासीन लकड़ावाला है जिसका मोबाइल नम्बर 9833162108 है।
यह सारे एजेंट विदेशी जहाज़ों पर क्लिफ ट्रेडर नाम की कंपनी पर डीजल स्मगलिंग का काम करते हैं इससे पुलिस कस्टम और एमबीपीए बेखबर है।जबकि इस मामले में डोंगरी इलाके का रहने वाला शख्स जो विदेशी अवैध सिगरेट की तस्करी में सक्रीय है वह इस मामले को रफा दफा करने के लिए कस्टम के आला अफसरों से मिलने का दावा कर रहा है चूंकि वह विदेशी सिगरेट की तस्करी में पहले से शामिल है इसलिए संभव है की कस्टम के आला अफसरान से उसकी ट्यूनिंग हो जिसका वह अब इस कार्रवाई में फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
इश्तियाक उर्फ जेडी के ऊपर 2015 में हाईस्पीड डीजल एक्ट के तहेत मुंबई क्राइम ब्रांच के मोटर वाहन विभाग में मामला दर्ज है यासीन लकड़ावाला के ऊपर येलोगेट पुलिस थाने में केस नंबर 36/2015 के तहेत डीजल तस्करी का मामला दर्ज है यह तीनों एजेंट जिनके तार अरब सागर में दुबई से लेकर इंडोनेशिया तक जुड़े हुए हैं।
दरअसल यह फर्जी शिप चैनलिंग का लाइसेंस एमबीपीटी में रजिस्टर करवाते हैं जिससे उन्हें बीपिटी में इंट्री पास मिल जाता है उसके बाद यह कानूनी तरीके से अरब सागर में मौजूद विदेशी जहाज़ों तक पहुंच कर गैर कानूनी तरीके से तस्करी करते हैं।Bombay Leaks में अगली ख़बर पढ़ें डोंगरी का सिगरेट तस्कर जो विदेशों से भारत में सिगरेट तस्करी करता है।
ऑयल माफियाओं से जुड़ी ख़बर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://images.app.goo.gl/mpwBSJGuVjiuHixR6
Post View : 136961