मुंबई: कुखियात ऑयल माफिया राजकिशोर दास पंडित उर्फ राजू पंडित के खिलाफ मुंबई पुलिस सख्त हो गई पंडित के खिलाफ मुंबई के यलो गेट पुलिस थाने में सीनियर अफसरान ने जांच के आदेश जारी किए हैं जिसके बाद राजू पंडित की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है हालांकि इस से पहले पंडित के खिलाफ मुंबई की मकोका विशेष अदालत में उसकी जमानत अर्जी खारिज करने का पत्र दे दिया गया है इसलिए अब पंडित कभी भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच सकता है।
पंडित के खिलाफ यह जांच एक शिकायत के बाद शुरु की गई है यह जांच मछुवारों के लीडर ज्ञानेश्वर शंकर टिवलेकर की शिकायत के बाद पंडित के द्वारा अरब सागर में तेल चोरी का जो जाल बिछा रखा है उस पर कंट्रोल करने और पंडित को वापस जेल भेजने की अपील पर पुलिस विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है।
इधर पंडित के खिलाफ जांच जारी हुई उधर पंडित तिलमिलाया हुआ है यही नहीं वह अभी भी बोल वचन के जरिए लोगों में यह शगूफा छोड़ है की इस तरह की जांच और मकोका जैसे कानून से बाहर निकलना यह उसके बाएं हाथ का खेल है क्योंकि मुंबई पुलिस के आला अफसरान से उसकी टच है इसलिए अरब सागर में पंडित और उसके गुर्गे धडल्ले से तेल चोरी का गोरख धंधा अंजाम दे रहे हैं।
आपको बता दें पंडित के बोल वचन की वजह से ऑयल माफियाओं में उसकी दहशत है और इसी दहशत के कारण पंडित ऑयल माफियाओं से लाखों की वसूली करता है।पंडित आयल माफियाओं के बीच यह बोल बचन भी करता है की वह सारे विभाग जो अरब सागर में कार्रवाई के लिए सक्रीय हैं वह सब उसके इशारे पर काम करते हैं इसी लिए अरब सागर में तेल चोरी का यह सिंडिकेट आज तक कोई तोड़ नहीं सका।
Post View : 80893