मुंबई: गुरु को लगाया और खुद को बचायाकोरोना से बचने के लिए कोविड वैक्सीन पर कई नेताओं ने जोर दिया लेकिन जो होशियार थे उन्होंने इस पर लंबा चौड़ा ज्ञान जरूर दिया लेकिन वह खुद वैक्सीन नहीं लगवाए बल्कि उन्होंने वैक्सीन न लगवा कर फर्जी सर्टिफिकेट भी बनवाया ताकि सरकारी पकड़ से बच सकें और ऐसी जगह जहां वैक्सीन अनिवार्य है वहा इस फर्जी सर्टिफिकेट को दिखा कर वह काम चला लें जबकि उनके शरीर में वैक्सीन की एक बूंद भी नहीं गई। क्योंकि उन्हें पता था की आज नहीं कल इस वैक्सीन की पोल खुलेगी और इसके गंभीर नतीजे भी सामने आजाएंगे और ऐसा हुआ भी।
समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आज़मी को भी इस वैक्सीन का डोज लेना पड़ा लेकिन हैरानी इस बात की जिसने इस वैक्सीन का डोज लेने के लिए उन्हें जोर दिया और मजबूर किया उसने वैक्सीन ही नहीं ली और बिना वैक्सीन लिए फर्जी सर्टिफिकेट भी बना डाला वजह आप समझ रहे होंगे की जिसने अबु आसिम को यह वैक्सीन लेने का ज्ञान दिया उसने खुद वैक्सीन क्यों नहीं ली।
रईस शेख जिन्हे समाजवादी पार्टी में सब से बड़ा एक्टर और नौटंकीबाज़ का हॉल ही में तमगा मिला है उन्होंने कोराेना से बचने के लिए वैक्सीन पर जम कर ज्ञान दिया और इसी ज्ञान के प्रभाव को जद में पार्टी के अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी भी आ गए और उन्होंने वैक्सीन लगवा ली लेकिन रईस शेख ने खोद यह वैक्सीन नहीं ली बल्कि उन्होंने अखिलेश यादव वाले फंडे पर अमल करते हुए कागज पर ही वैक्सीन ली है जब को उनका शरीर का अभी तक वैक्सीन से कोसों दूर है।
अबु आसिम आजमी को इस वैक्सीन को न लेने के लिए उनके करीबियों ने बहुत माना किया लेकिन रईस शेख ने हाथ धो कर पीछे पड़ कर उन्हें वैक्सीन दिला दी और खुद ने वैक्सीन नहीं ली इसको लेकर पार्टी में रईस शेख के खिलाफ जमकर अक्रोश पाया जा रहा है।कई कार्यकर्ताओं को ऐसा लग रहा है की कहीं एक्टर ने आज़मी के खिलाफ इसकी आड़ से कोई साजिश तो नहीं रची क्योंकि उन्होंने गुरु को लगाया और खुद को बचाया।
Post View : 42648