मुंबई : अरब सागर में बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी और तस्करी करने वाले कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित के खिलाफ रायगढ़ इलाके के समुंद्री तट पर अरब सागर में मछली का शिकार करने वाले कोली समुदाय के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी पोर्ट जोन से मुलाकात कर के पंडित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रायगढ़ कोली महासंघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर शंकर टिवलेकर ने यह मांग की है की राजू पंडित ने रायगढ़ अली बहा समुंद्री क्षेत्र में तेल की तस्करी का अवैध कारोबार फैला रखा है इसलिए इसके इस गोरख धंधे पर लगाम लगाकर पंडित के खिलाफ मोका के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजें यही नहीं कोली समुदाय ने यह भी कहा है को जल्द ही पंडित के खिलाफ वह भव्य आंदोलन करेंगे।
टिवलेकर ने बताया कि उसकी कई मुलाकात राजू पंडित से हो चुकी है और उन्होंने पंडित को अरब सागर से दूर रहने के लिए कहा है ताकि इसका असर मछुवारों पर न पड़े क्योंकि पंडित की इस तरह की चोरी की वजह से मछुवारे कानूनी तरीके से डीजल नहीं खरीद रहे इसलिए पंडित एंड कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर के उसे जेल भेजा जाए।
Post View : 182658