बॉम्बे लीक्स , कर्नाटक
कर्नाटक के चामराजनगर जिले के बोगापुरा गांव के पास इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।क्रैश होकर एयरक्राफ्ट खेत में गिरा और उसमें आग लग गई।मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रशिक्षण विमान ने बेंगलुरु में वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी और यह सुबह के वक्त भोगापुर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।फिलहाल इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था।
अधिकारियों के मुताबिक तेजपाल और भूमिका को मामूली चोटें आईं हैं। इसमें किसी की जान नहीं गई।वायुसेना के अनुसार पायलट नियमित अभ्यास पर थे और तभी यह दुर्घटना हुई।दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक के चामराजनगर में वायुसेना का एक किरन ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। प्लेन ने रूटीन उड़ान के लिए उड़ान भरी थी। इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।उन्होंने प्लेन के क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट कर लिया था। ये हादसा क्यों हुआ।इसके कारणों को जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं।फिलहाल घटना के वक्त विमान में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।हर जांच की तरह फिलहाल अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले की रिपोर्ट सामने आ जायेगी।वहीं कुछ दिनों पहले ही 29 मई को राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी।
Post View : 68267