बॉम्बे लीक्स, मुंबई
मुंबई के सटे मीरा भायंदर इलाक़े के समुंदर तट किनारे एक महिला की सिर कटी लाश मिलने की खबर है। लाश को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिसके मुताबिक एक मछुआरे को बैग में संदिग्ध चीज़ दिखाई दी जिसके बाद पुलिस को बताया गया और उसमें से महिला की लाश मिली।महिला के हाथ पर ओम और त्रिशूल का टैटू बना हुआ है।पुलिस ने इस महिला को लेकर संबंधित समस्त थानों में जानकारी पंहुचा दी है।ताकि जिस किसी के पास कोई मिसिंग केस हो जिसका डिस्क्रिप्शन इस लाश से मिलता जुलता हो।घटना की जांच उत्तान सागरी पुलिस कर रही है। मामला उत्तान सागरी थाने के उत्तान बीच का है।
उत्तान पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भायंदर के वेस्ट एरिया के उत्तान बीच में सुबह करीब एक मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को वहां एक लावारिस बैग दिखाई दिया। किसी आशंका के चलते उसने बैग के पास देखा तो वहां कुछ संदिग्ध दिखाई दिया और उसने बैग खोला तो उसमें महिला की लाश देखकर शॉक्ड हो गया और इसकी जानकारी उसने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग से सिर कटी महिला का शव बरामद करने के साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।महिला के शारीरिक बनावट के आधार पर उम्र करीब 25 से 30 साल के आसपास है। उसकी पहचान पता की जार ही है। घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर के दो टुकड़े किए गए है और उसका सिर भी गायब है। इसके अलावा उसकी बाजुओं में त्रिशूल और हिंदी में ‘ओम’ नाम का अक्षर का टैटू भी बना हुआ है। मृतक महिला ने टी- शर्ट पहन रखी थी। पुलिस यह पता करने में लगी है कि यह बैग उत्तान बीच पर किसी ने फेंका है या कहीं से बहकर वहां आया है।उत्तान थाने के सीनियर इंस्पेक्टर शौराज राणावरे ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ महिला की पहचान के लिए भी जांच शुरू कर दी गई है।
Post View : 84640