मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आज एक अंजान फोन कॉल आने से हड़कंप मच गया। दरअसल, कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में आतंकवादी घुस आए हैं। फोन पर कहा गया कि एकता नगर में ये आतंकी छुपे हैं।हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से गलत निकली और पाया गया कि फोन करने वाला संदिग्ध नशे की हालत में था।
गौरतलब है कि मुंबई में आतंकी हमले की 15 वी बरसी के बीच शहर को झकझोरने वाली खबर ने शासन प्रशासन को सकते में डाल दिया।जब 26-11 के दिल दहलाने वाले हमले की पंद्रहवीं बरसी पर एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया। कॉलर ने बताया कि मुंबई मे आतंकी घुसे चुके है जो हमले को अंजाम देंगे। कॉल पर जानकारी मिली की मुंबई के मनखुर्द इलाके मे 3 आतंकी घुसे हैं. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है फोन करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है और उसके द्वारा दी गई सूचना को वेरिफाई किया गया है।पुलिस ने फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि कॉल करने वाले के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई है या नहीं।उसकी दी गई सूचना कितनी सही है, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि धमकी भरे इस फोन के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस की स्पेशल टीम के साथ साइबर सेल ने इस अनजान कॉलर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की है।मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर किये काल पर युवक का दावा था कि मनखुर्द एकता नहार में दो से तीन आतंकवादी पहुंचे हुए हैं। कॉलर ने पुलिस को बताया कि वो लोग कुछ प्लान कर रहे हैं।अज्ञात युवक का फोन आने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई थ्रेट कॉल आ चुके हैं।मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को 20 नवंबर की देर रात एक कॉल आई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने और जेजे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।बाद में आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में की और पुलिस ने उसे सायन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यहां तक दावा किया कि वह माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ है।
Post View : 78483