मुंबई: भायखला पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच भायखला इलाके के रहने वाले बिल्डर इंजीनियर हिफजुर रहमान अंसारी (57) के अपहरण मामले में इलियास बचकाना एंड कंपनी को गिरफ्तार किया है लेकिन इन लोगों की गिरफ़्तारी के बाद बचकाना का बड़ा कौन है यह मोअम्मा अब तक हल नहीं हो पाया या तो इस बड़े को लेकर क्राइम ब्रांच भी कश्मकश में शामिल है। क्योंकि इस बड़े के संबंध तथा कथित पुलिस विभाग के यूनिट और पुलिस थानों के बड़े बड़े अफसरान से हैं और यह बड़ा हर साल दिवाली से लेकर ईद और दूसरे मौके पर विभाग को न केवल नजराने पेश करता है बल्कि खुद विभाग का मुख्या होने का भी दावा करता है।
दक्षिण मुंबई में क्रीम लोगों को दाना डालने और फिर क्राइम करने में यह माहिर है इसके खिलाफ मुंबई के कई थानों में फर्जीवाड़े के मामले दर्ज हैं मीडिया के एक बड़े अखबार का बड़ा पत्रकार न केवल इसके लिए 24/7 सेवा में सक्रीय है बल्कि इसके काले कारनामों पर पर्दा भी डालता है यही वजह रही की इस अखबार ने इस अपहरण की वारदात में कोई खास रुचि नहीं दिखाई क्योंकि उसके आका की गिरेबान पर कभी भी महकमा के अफसरान के हाथ पहुंच सकते हैं जिसकी वजह से इस अखबार की खबर में इस बड़े को बड़ा बताने की कोशीश की गई है।
बचकाने ने 2021 में मुंबई के भायखला पुलिस थाने में छोटा शकील के पंटर सिकंदर लोलाडिया उर्फ राजू नट बोल्ट को जम कर पीटा था जांच के बाद पता चला की इस वारदात में मौजूदा वक्त के जो अपहरण मामले के पीड़ित हैं वह उस मामले में बचकाने के साथ आरोपी भी हैं।
जानकारी में यह बात सामने आई है की बचकाने के जेल से रिहा होने के बाद बचकाने ने छोटा शकील के पंटर सिकंदर लोलाडिया उर्फ राजू नट बोल्ट से हाथ मिलाया और उसके बाद यानी पूरे दो साल बाद यह वारदात अंजाम दी गई इसे प्रतिशोध और बदला दोनों कह सकते हैं।
हालांकि वारदात के बाद भायखला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले को हल करने की कोशिश कर रही थी छोटा शकील के पंटर सिकंदर लोलाडिया उर्फ राजू नट बोल्ट क्राइम ब्रांच में तशरीफ फरमा था भायखला पुलिस इस मामले में कोई ऐसी जल्द बाजी नहीं करना चाहती थी जिसकी वजह पीड़ित को कोई नुकसान हो या अदनान पत्रावाला जैसी कोई घटना न घट जाए इस वजह से एहतियात बरती जा रही थी तब तक क्राइम ब्रांच ने चौका मरते हुए केस हाल कर लिया और पीड़ित को बचाते हुए बचकाने को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि मुख्य सूत्रधार बड़ा वहीं बैठा था।जो लोग इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए उनके नाम इलियास बचकाना, नौशाद अकबर अली शेख, आलमगीर, वाजिद शेख और करीम खान है हालांकि बचकाने के बड़े को अबतक इस कार्रवाई से दूर रखा गया है।
Post View : 24668