बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
अब तक दिल्ली के सभी बाजार आमतौर पर 10 बजे तक सुनसान होने लगते थे।लेकिन अब ऐसा नही होगा ,क्योंकि अब आप जल्द ही दिल्ली में भी नाइट लाइफ एंजॉय कर सकेंगे। क्योंकि अब दिल्ली को भी दुकानों को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दिल्ली सरकार से मिल गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की 155 दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को चौबीसों घंटे खुला रखने की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में कारोबारी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास निर्णय के लेने के लिए भेज दी गई है।ऐसे में उपराज्यपाल यह तय करेंगे कि वह दिल्ली की निर्वाचित सरकार के इस कदम से सहमत हैं या नही। दिल्ली सरकार के मुताबिक 155 दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुला रखने की मंजूरी देकर केजरीवाल सरकार अधिक रोजगार अवसर पैदा करने, कामगारों के हितों को सुरक्षित रखने और स्थानीय अर्थव्यवस्था के समग्र विकास में योगदान देने की मंशा रखती है। दिल्ली सरकार ने बीते दो सालों में अब तक 523 दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी है।दिल्ली सरकार ने कहा है कि साल 1954 से 2022 तक केवल 269 प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई थी।दिल्ली सरकार का मानना है कि इससे राजधानी में नौकरी के अवसरों में इजाफा होगा।साथ ही आवश्यक वस्तुओं और विभिन्न तरह की सेवाओं को प्रदान करने में मदद मिलेगी।सरकार के इस फैसले के बाद चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने स्वागत किया है। सीटीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस फैसले के बाद दिल्ली में कारोबारी माहौल बनेगा और लोग रात को भी खरीददारी कर सकेंगे।खासकर आईटी कंपनियों, बीपीओ, स्टार्टअप कंपनियों को इस फैसले से काफी लाभ मिलेगा।कोरोना के बाद से लगे प्रतिबंध के चलते 24 घंटे खुले रहने वाले ऑफिस के लोगों को खाने की परेशानी हो रही थी।
Post View : 68539