बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
इन दिनों सोशल मीडिया पर लव स्टोरी की बाढ़ से आ गई है।अपने प्यार को हासिल करने के लिए सात समंदर पार किया जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक युवती अपने शादीशुदा प्रेमी से मिलने राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में पहुंच गई। छह महीने पहले दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया एप से हुई थी। युवती ने प्रेमी से मिलने के लिए करीब 2200 किलोमीटर का सफर तय किया। वह टूरिस्ट वीजा लेकर यहां पहुंची है।
गौरतलब है कि अब सोशल मीडिया के जरिये प्यार तक पहुँचने का एक और मामला सामने आया है।खबर है कि लंबी बातचीत और प्रेम में पड़ने के बाद एक बांग्लादेशी महिला सरहद पार करके राजस्थान प्रेमी के पास आ गई। यह महिला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आ पहुंची है। पूरा मामला है रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के पास गांव 13 डीओएल से जुड़ा है। जब पुलिस को जानकारी मिली कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हंसा सिंह से मिलने के लिए एक बांग्लादेशी महिला आई हुई है ,तो इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में मानो हडक़ंप मच गया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस बांग्लादेशी महिला और गांव के युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।जल्द ही बांग्लादेशी महिला से श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ होगी। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हंसा सिंह से मिलने के लिए एक बांग्लादेशी महिला आई है। इस सूचना के बाद पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया और पुलिस बांग्लादेशी महिला व गांव के युवक को थाने ले आई।बता दें कि एक युवक रोशन से बांग्लादेशी महिला की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और वह वीजा लेकर उससे मिलने के लिए गांव में पहुंच गई। यह मामला पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। इस महिला का नाम हबीबा है, जो ढाका की है। पुलिस महिला से बॉर्डर एरिया में आने के संबंध में पूछताछ कर रही है। रायसिंहनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर बूटोलिया के अनुसार, रावला के गांव में एक युवक के घर पर आई बांग्लादेशी महिला को थाने लाया गया है। पुलिस इस महिला से पूछताछ कर रही है। बॉर्डर एरिया में विदेशी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक है।रोशन के परिजनों ने बताया कि हबीबा तीन सितंबर को सुबह हबीबा बीकानेर पहुंच गई थी। हबीबा ने इसकी सूचना पूर्व में रोशन को दे दी थी। रोशन भी तीन सितंबर को हबीबा को बीकानेर से लेकर शाम तक गांव 13 डीओएल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि हबीबा बांग्लादेश से कोलकाता दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची थी। रोशन की मां कृष्णा बाई पत्नी हंसा सिंह ने बताया कि रोशन का विवाह लगभग दो साल पूर्व की रोजड़ी क्षेत्र सोमा बाई के साथ हुआ था। रोशन के करीब सात महीने का एक बेटा भी है, रोशन की पत्नी सोमा बाई तीन सितंबर को ही सुबह सिरसा में किसी पूजा में शामिल होने के लिए गई हुई है।
Post View : 85941