मुंबई: हाल ही में शिवडी इलाके में राशनिंग डिपार्टमेंट ने आयल माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है लेकिन कार्रवाई के बाद एफ आई आर दर्ज होने के बजाए इस कार्रवाई में राशनिंग डिपार्टमेंट ने तोड़ पानी कर ली है यह तोड़ पानी खुद को राशनिंग डिपार्टमेंट ऑफिसियल वसूलीबाज और बतौर दलाल मंगेश गांवकर ने 15 लाख की वसूली की है जिसके बाद राशनिंग डिपार्टमेंट के अफसरान ने कार्रवाई करने के बजाए आयल माफियाओं को शाबाशी देते हुए धडल्ले से तेल की चोरी और तस्करी के लिए इजाजत दे दी है और महीने की एक बड़ी रकम भी तय की है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवडी इलाके में एक महीने पहले शिवडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है मामला डीज़ल चोरी का था यह डीज़ल चोरी इंडियन ऑयल कंपनी से Bunkering के लिए जो डीज़ल टैंकर में भरा जाता है उस टैंकर मालिकों से सेटिंग होती है जिसके बाद वह शिवडी इलाके में पार्किंग स्टैंड तक टैंकर खड़ा कर दिया जाता है और वहीं से डीजल चोरी की वारदात अंजाम दी जाती है।
पुलिस कार्रवाई के बाद एक महीन तक यह काम बंद रहा लेकिन इसी महीने फिर से डीजल स्मगलिंग का काम शुरु हुआ जिसके बाद मंगेश गांवकर ने इसकी टिप राशनिंग विभाग को दी जिन्होंने कार्रवाई तो की लेकिन यह कार्रवाई सेटिंग में तबदील हो गई।
जानकारी में यह बात सामने आई है कि राशनिंग विभाग के एक सीनियर अफसर के नाम पर यह वसूली की गई है हालांकि इस सीनियर अफसर ने मंगेश से अपने सम्बन्ध होने का इनकार किया है हालांकि जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि इस सीनियर अफसर से मिलने ऑयल माफिया और मंगेश उसके दफ्तर पहुंचे थे।Bombay Leaks के पास इस सीनियर अफसर के नाम पर दलालों के जरिए मुंबई समेत दूसरे कई इलाकों से जो वसूली की जा रही है उसकी लिस्ट आ चुकी है यह वसूली मंगेश के जरिए ही की जाती है वसूली की यह रकम हर महीने करोड़ों में की जाती है।
Post View : 121108