https://youtu.be/SGyrPZIwg3E?si=EMJ-JZjXT4OP0U8q
मुंबई: मुंबई में एक एनजीओ ने डॉक्यूमेंट्री के जरये सिविक डिपार्टमेंट ने पिछले डेढ़ साल में मुंबई के मलाड में ट्रैफिक की समस्या को जिस तेज गति से दूर किया है, उसे बताया है। आम तौर पर हमेशा स्थानीय जनता बीएमसी के गलत कामों को लेकर आंदोलन करती नजर आती है लेकिन ऐसा पहेली बार हुवा है जब मुंबई के मलाड इलाके की एनजीओ फाइट फॉर राइट ने अपने जेब से खर्च कर के एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिस में बीएमसी पी नॉर्थ वार्ड ने पिछले डेढ़ साल में जिस तेज गति से मलाड की सड़को को चौड़ा किया है वो दिखाया है और बीएमसी के उन अधिकारियों की खूब तारीफ की है जिन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया है। फाइट फॉर राइट के अधेक्ष विनोद घोलाप का कहेना है की पिछले ढाई साल से मुंबई में नगरसेवक नही है उनके ना होने के बावजूद बीएमसी पी नॉर्थ वार्ड में जिस तरह से अधिकारियों ने काम किया है वो सरहनिये है, जब बीएमसी के अधिकारी अपना काम ठीक से नही करते तो जनता उन के खिलाफ बोलते है अगर इन्होंने अच्छा काम किया है तो उसकी तारीफ करना भी जरूरी है। और दूसरी बात अगर मुंबई का एक वार्ड अपने इलाके की ट्रैफिक की समस्या को हल कर सकता है तो दूसरे वार्ड के अधिकारियों को भी इन से सीखना चाहिए अगर सभी 24 वार्ड मिलकर इस तरह से काम करे जैसे पी नॉर्थ वार्ड ने किया है तो पूरी मुंबई की ट्रैफिक 2 साल के अंदर बड़े पैमाने पर कम हो सकती है।
Post View : 12478