मुंबई: हाल ही में मुंबई के शिवडी इलाके में ऑयल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और सेटिंग के कारनामें को Bombay Leaks द्वारा उजागर करने के बाद राशनिंग विभाग के एक सीनियर अफसर के नाम पर महाराष्ट्र की कई जगहों से करोड़ों की वसूली करने वाले दलाल मंगेश गांवकर की बुरी तरह से हालत पतली हो गई है आपको बता दें की मंगेश गांवकर खुद को राशनिंग विभाग के कंट्रोलर सुधाकर तेलंग का वसूली एजेंट बता कर ऑयल माफिया,राशनिंग,और दूसरे कई लोगों से हर महीने करोड़ों रुपए की वसूली करता है इस वसूली में राशनिंग विभाग के कुछ अफसर भी शामिल हैं।
Bombay Leaks के पास मंगेश गांवकर द्वारा जिन जिन जगहों से कंट्रोलर सुधाकर तेलंग के नाम पर वसूली करता है उसकी लिस्ट मौजूद है जिसमें मंगेश के जरिए कहां कहां से कितनी वसूली की जाती है इसकी तफसील मौजूद है उस वसूली डायरी के मुताबिक खोपोली खालापुर में ऑयल माफिया जीतू भाई से हर महीने 7 लाख की वसूली, ऑयल माफिया अन्ना तुरई और बंटू से 3 लाख रुपए हर महीने , खोपोली में ही ऑयल माफिया परब से 7 लाख रुपए हर महीने वसूले जाते हैं। रसाइनी रायगढ़ इलाके से ऑयल माफिया विलास पाटिल से 10 लाख हर महीने, जबकि कलंबोली में ऑयल माफिया वसंत से हर महीने 5 लाख रुपए वसूले जाते हैं, तलोजा में मातोश्री पेट्रोकेम से ऑयल माफिया जोशी से हर महीने 7 लाख, मनोर इलाके में ऑयल माफिया हरिकेश और अतीक से हर महीने 3 लाख, जबकि मनोर से ही ऑयल माफिया जयेश शांति लाल खत्री से 2 लाख रुपए हर महीने वसूल किए जाते हैं, उरन इलाके में ऑयल माफिया भोला से हर महीने 5 लाख, नावाशिवा में ऑयल माफिया मल्लू से हर महीने 3 लाख बेलापुर में ऑयल माफिया राव से हर महीने 2 लाख वसूले जाते हैं। शिवडी इलाके में ऑयल माफिया माहिर से 5 लाख को वसूली की जाती है, जबकि अनाज का कारोबार करने वालों में पड़घा शाहपुर में रमेश अग्रवाल से हर महीने 20 लाख रुपए वसूले जाते हैं, घोड़ बंदर में दिलीप ठक्कर से 10 लाख रूपये वसूले जाते हैं।Bombay Leaks के पास वसूली की और भी कई तफ़सील मौजूद है जिस में इस बात का भी उल्लेख है कि इस वसूली में और कितने सफेद पोश शामिल हैं।
ऐसा नहीं है कि इस वसूली में मंगेश गांवकर अकेले ही शामिल है बल्कि उसके साथ राशनिंग डिपार्टमेंट के कुछ अफसर भी शामिल हैं जिनमें मधुकर बोडके और राजीव भेड़े का नाम सामने आया है।
Post View : 192865