मुंबई: Bombay Leaks ने अरब सागर में सक्रीय ऑयल माफिया और इस सिंडीकेट के बारे में ख़बर लिखी जिसके बाद जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं इस गोरख धंधे से जुड़े माफियाओं की हालत पतली हो गई है और कई रोपोश हो गए है जब की कई ने कार्रवाई के डर से काम बन्द किया है।
जानकारी में यह बात सामने आई है की कुख्यात डीज़ल और विदेशी मुद्रा तस्कर इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी (मोबाइल नंबर 9821198672, 9821878880, 9670099833 ) का पंटर वकास उर्फ जिम्मी यह डोंगरी में रहता है जिसका मोबाइल नंबर (910777869) है दूसरा पंटर विकी कोली मोबाइल नंबर (8097736352, 9137969161) यह उरन के पास मोरा इलाके में रहता है तीसरा पंटर अरशद कोली है मोबाइल नंबर (8104627060)जो की उरन के पास मोरा में ही रहता है चौथा पंटर चेतन भाई मोबाइल नंबर (9664999635) यह मस्जिद बंदर में रहता है।
यह सारे लोग इसी एजेंट और ऑयल माफिया सिंडेकेट के सक्रीय सदस्य हैं और इनका सरगना लक्ष्मण बाल्मिकी उर्फ जेठा है।जबकि इश्तियाक विदेशी जहाज़ों से ऑयल की तस्करी करने के लिए इन लोगों को फाइनेंस करता है विदेशी जहाज़ों से स्मगलिंग के लिए इश्तियाक विदेशी करंसी का बंदोबस्त करता है।
जिन विदेशी जहाज़ों से अवैध डीजल bunkering और पानी सप्लाई का काम करते हैं विकी कोली जिसके पास तीन बोट है जिनके नाम यूवी, चिंतामणि, दश्मी है। यह तीनों बोट अवैध गतिविधियों में शामिल हैं इनमें से एक बोट जिसका नाम यूवी है वह कुछ दिनों पहले लाइट हाउस से तीन माइल की दूरी पर डूबा दी गई उसमें डीज़ल भरा हुआ था और उसकी भनक एजेंसियों को लग गई जिसके बाद पकड़े जाने के डर से उसे डूबा दिया गया।
इन सब विदेशी जहाज़ों पर अवैध डीजल bunkering का अवैध कारोबार चेतन भाई के द्वारा किया जाता है एक विदेशी जहाज़ों पर तकरीबन हजार टन डीजल और पानी सप्लाई किया जाता है। चेतन भाई हवाले का पैसा विदेशों से मंगा कर वकास उर्फ जिम्मी , विक्की कोली ,अरशद कोली और इस सिंडिकेट का मास्टर माइंड लक्ष्मण उर्फ जेठा इनके पास पहुंचाता है।
हैरानी की बात यह है की विक्की कोली की दो बोट जो अभी भाउचा धक्का पर पैसेंजर को लाने और लेजाने का काम करती है और इस बोट में टांकी बनी हुई है जब डीजल की तस्करी करने होती है तो पैसेंजर को लेजाने के बजाए डीजल की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाती है इसी लिए कस्टम और पुलिस की आंख में आसानी से धूल झोंकते हैं।या फिर यह विभाग जान कर भी अनजान बने रहते हैं।
Post View : 214901