मुंबई: Bombay Leask द्वारा अरब सागर में सक्रीय ऑयल माफिया (विदेशी मुद्रा तस्कर) और उसके एजेंट के बारे में खबर लिखने के बाद विदेशी जहाज़ों के संपर्क में रहने वाले सारे एजेंट में खलबली मच गई है कई एजेंट ने खबर न लिखने के लिए अपने अपने रूसूख का इस्तेमाल करते हुए खबर न लिखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं बावजूद इसके Bombay Leaks द्वारा खबर लिखने का सिलसिला जारी है।Bombay Leaks की पड़ताल में पता चला है की इश्तियाक का पंटर वकास जहाज़ों पर खाना देने के बहाने विदेशी मुद्रा जहाज़ों तक पहुंचाता है और वहां से जहाज़ से बैग में क्या डाल कर वापस आता है यह अहम सवाल है।
आपको बता दें इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी इन दिनों अरब सागर में विदेशी जहाज़ों के संपर्क करने और उनसे डीजल खरीदने और विदेशी मुद्रा का लेन देन करने में नंबर एक की पोजिशन रखता है यही वजह है अरब सागर में उसकी तूती बोलती है जानकारी में यह बात सामने आई है की विदेशी जहाज़ों से जब डीजल तस्करी की जाती है तो जहाज़ पर मौजूद कैप्टन को यह कह कर धमकी भी दी जाती है की अगर उसे तस्करी के लिए डीजल नही दिया गया वह उसको संबंधित कंपनी में इसकी शिकायत करेगा क्योंकि पहले इन जहाज़ों से एक बार डीजल लेकर उन्हें ब्लैकमेल कर के उनसे डीजल वसूली की जाती है।
Bombay Leaks ke पास इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी की वह बात चीत के रिकॉर्ड मौजूद है जिसमें वह कैसे विदेशी जहाज़ वालों से संपर्क साधता है और कैसे अमेरिकी डॉलर में व्योहार करता है इन सब का खुलासा है।इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी के अलावा और कई एजेंट ऐसे हैं जो चुप चाप विदेशी जहाज़ों के संपर्क में वह जहाज़ जब इंटरनेशनल भारती समुद्री सीमा में प्रवेश करते हैं तो यहीं से यह एजेंट उनसे संपर्क कर के तस्करी के डीज़ल के लिए बोट रवाना करते हैं उसके लिए यही एजेंट ऑयल माफियाओं से संपर्क करे हैं।
आपको बता दें ज्यादा तर एजेंट दक्षिण मुंबई में ही रहते हैं और यहीं से अरब सागर में अपना साम्राज्य चलाते हैं डोंगरी में ही रहने की असल वजह यह है की यहां से गोदी नजदीक है और दाऊद इब्राहिम के दुबई फरार होने के बाद उसके गुर्गे अरब सागर में अपनी पैठ बनाने के लिए पूरी तरह से सक्रीय हो गए हैं उनमें से कुछ तेल की तस्करी और कुछ विदेशी जहाज़ों से डीजल लेने के लिए दलाली करने लगे।
Post View : 189716