आस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम इस सप्ताह से होबार्ट में शुरु होने वाले पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर बिलकुल भी दया नहीं करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान वॉर्नर ‘‘ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज बहुत आसान साबित होगी. हमें अपनी शैली का पालन करना होगा और एक बल्लेबाज इकाई के रुप में हम जानते हैं कि वेस्टइंडीज की टीम पहले सत्र में मुश्किल पैदा करेगी. जब हम वेस्टइंडीज के दौरे पर थे तब उन्होंने ऐसा ही किया था और उन्होंने जल्दी विकेट लिए थे. हम परिस्थितियों का आकलन करते हुए समझदारी भरा खेल खेलना होगा.’’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने इस सप्ताह वेस्टइंडीज की टीम को 10 विकेट से हराया था. तब से लोगों को यह संदेह होने लगा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज प्रतिस्पर्धात्मक नहीं होगी. बहरहाल ऑस्ट्रेलिया ने मई-जून में दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम को डोमिनिका में 9 विकेट से और जमैका में 277 रन से हराया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 98.66 की औसत से 592 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने वॉर्नर ने कहा ‘‘वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. यह देखना मजेदार होगा कि किस लेंथ पर वो गेंदबाजी करेंगे. जेरोम टेलर और केमार रोच पर हमारा मुख्य ध्यान रहेगा.
Post View : 24