मुंबई:मुंबई के इस्लाम जिमखाना में 6 से 18 साल के बच्चों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू की गई है, जिसमें इलाके के मुस्लिम बच्चे जो क्रिकेट में रुचि रखते हैं और वह खेल के मैदान में बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं तो उनके लिए यह बेहतर मौका है वह इस्लाम जिमखाना में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह क्रिकेट अकादमी पिछले तीन वर्षों से बड़ी सफलता के साथ सक्रिय है।
इस्लाम जिमखाना के अध्यक्ष यूसुफ अब्राहनी ने कहा कि अब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपनी किस्मत आजमानी चाहिए लेकिन मुंबई जैसे शहर में क्रिकेट अकादमी की सुविधा न होने से अभिभावकों को निराशा का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिमखाना ने सोचा कि क्यों न इस सुविधा को यहां शुरू करें ताकि मुम्बई के बच्चे इससे वंचित न रहें। उनके प्रशिक्षक भी पेशेवर और माहिर होंगे, आईपीएल खिलाड़ियों और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों की मौजूदगी में बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह एक इस खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकें।यू
सुफ अब्राहानी ने कहा कि जिमखाना की सेवाओं का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ अब जिमखाना खेल के क्षेत्र में भी सक्रिय होगा ताकि जिमखाना की नींव रखने वालों के लक्ष्य और उद्देश्य पूरे हो सकें।
इस्लाम जिमखाना की आधारशिला 1891 में काजी शहाबुद्दीन, जस्टिस बदरुद्दीन तैय्यबजी, सर इब्राहिम रहमतुल्लाह अबू भाई जसदनवाला जैसे लोगों ने रखी थी। इसका उद्देश्य देश था की मुसलमानों का समाधान निकालना मुसलमानों को मजबूत और सक्षम बनाना ताकि वह देश के लिए कुछ कर सकें अब जिमखाना ने आज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने मिशन को और आगे बढ़ाया है ताकि उस सपने को पूरा किया जा सके जो इसके संस्थापकों ने आज से 125 साल पहले देखा था…
Post View : 75428