बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
खबर खेल जगत से आ रही है कि अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। बॉम्बे लीक्स सूत्रों के मुताबिक BCCI के सूत्रों ने बताया, ‘बुमराह पारिवारिक कारणों से श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और सुपर-4 स्टेज के मैचों के लिए श्रीलंका लौट आएंगे।वही बुमराह नेपाल के खिलाफ भले ही नहीं खेलेंगे, लेकिन वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए श्रीलंका वापस आ जाएंगे। नेपाल के खिलाफ उनके स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है।
दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कोलंबो से मुंबई आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अपने निजी कारणों से भारत वापस लौट गए हैं। वही अब तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह के अचानक कोलंबो से मुंबई लौटने के पीछे की वजह क्या है।देखा जाए तो इस तेज गेंदबाज का वापस भारत लौटना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के अलावा फैंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आए थे।हालांकि, जसप्रीत बुमराह को बारिश के कारण गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।भारतीय टीम सोमवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।वहीं, इसके बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे।बता दे कि भारतीय टीम अगर नेपाल के खिलाफ मैच जीत लेती है या मुकाबला रद्द हो जाता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया को चार सितंबर के बाद सीधे 10 तारीख को मैच खेलना होगा। सुपर-4 में तब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। वहीं, उसके बाद टीम इंडिया 12 और 15 सितंबर को अपने सुपर-4 के दो अन्य मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 17 तारीख को खेला जाएगा।
Post View : 68593