तेल अवीव: इजरायल ने साफ कर दिया है कि हमास को खत्म करने की अपनी मुहिम से वह पीछे नहीं हटने वाला है। इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने हमास कमांडरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गाजा ही नहीं बल्कि और दुनिया भर में उनका पीछा किया जा रहा है। हमास के कमांडर गाजा, कतर या दुनियाभर में कहीं भी रहें, इजरायली की सेना उनका पीछा करेगी और उनको खत्म करेगी।
इयरालयी सेना के प्रवक्ता की हमास को धमकी उसके कई पुराने ऑपरेशन को भी याद दिलाती है। जब इजरायल की खुफिया एजेंसी और सेना ने मिलकर आतंकी हमलों के मास्टरमाइंडों को खत्म किया। हालांकि हाल के सालों में इजरायल की ओर से ओर से उस तरह के ऑपरेशन नहीं हुए, जैसे म्यूनिख नरसंहार के बाद हुए थे।
हालांकि समय-समय पर इजरायल की खुफिया एजेंसी पर हमास के कमांडरों को मारने के आरोप लगते रहे हैं। 2010 में मोसाद पर दुबई में महमूद अल-मबौह की हत्या का आरोप लगाया गया था। ईरान में भी हमास से जुड़े कमांडरों की हत्याओं का आरोप इजरायल पर लगा है।
Post View : 77598