मुंबई :अरब सागर में तेल की अवैध तस्करी और ऑयल माफियाओं के सिंडेकेट को लेकर Bombay Leaks ने हाल ही में खबर प्रकाशित की है खबर में यह बताया गया की इस पूरे गोरख धंधे का मास्टर माइंड नई मुंबई का सस्पेंडेड लुटेरा और भगोड़ा कांस्टेबल सुनील मराठे है।ख़बर प्रकाशित किए जाने के बाद भगोड़ा सुनील मराठे तिलमिलाया हुआ है वजह यह है की अब नई मुंबई पुलिस को इस भगोड़े को तलाश कर रही है क्योंकि काफी दिनों से यह वांटेड है और पुलिस इसकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी खारिज हो जाने के बाद भी इसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है क्योंकि इसके सर पर कुछ सीनियर वसुलीबाज अफसरों का हाथ है जिसकी वजह से सस्पेंड होने के बाद इसने अरब सागर में अपना नया सम्राजय स्थापित किया।
इसके साथ साथ इंटरनेशनल तेल तस्कर और करेंसी एजेंट लक्ष्मण उर्फ जेठा की तलाश अलीबाग और मुंबई पुलिस जोरों से कर रही है। हालांकि पुलिस की इन पर कड़ी नजर होते हुए भी डीजल और इंटरनेशनल करेंसी की तस्करी अभी भी जारी है।विदेशी जहाजो पर ये भगोड़े कॉन्स्टेबल करोड़ों की इंटरनेशनल करेंसी की डील करते और बदले में बड़े पैमाने पर डीजल और दूसरे पदार्थो की खरीदारी कर के भारती बाजार में इस सप्लाई करते हैं और इस से मोटी रकम कमाते हैं।
जिन पानी की जहाज़ों से यह तस्करी और सेटिंग की जाती है उनके नाम सीमिडा 09,हाईडोम 36 इन जहाज़ों से पिछले हफ्ते 1200 टन डीजल अवैध रूप से लेकर भारती बाजार में पहुंचाया गया है।इसके बदले में लाखों डालर करेंसी इन जहाज़ों पर पहुंचाई गई है।इन दो जहाज़ों पर भारती तट रक्षक की भी कड़ी नजर है।जानकारी में यह बात भी सामने आई है की इन भगोड़ों की गैंग और जहाज़ों पर खुफिया एजेंसी की भी नजर है Bombay Leaks पर अगली खबर भगोड़ा कांस्टेबल सुनील मराठी की जरूर पढ़ें इस खबर में मराठे वाशी चेक पोस्ट पर तेल से भरी टैंकरों से कैसे वसूली करता है इसके बारे में तफसीली खबर पढ़ें।
Post View : 85551