मुंबई: नवी मुंबई में वांटेड कॉन्स्टेबल सुनील मराठे पर कानून्न्ल शिकंजा कसते जा रहा है इसी लिए मराठे फरार है हालांकि जांच एजेंसियां उसे ढूंढ रही हैं लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा पता यह भी चल रहा है की मराठे ने जिन जगहों की वसूली का ठेका लिया था अब वह वसूली मराठे नहीं कर रहा संभव है की मराठे ने अपनी जगह किसी और को नियुक्त कर दिया है क्योंकि उसे यह बात का अंदाजा था की उसपर कभी भी कार्रवाई हो सकती थी।
यही कारण है कि मराठे ने इन सब जगहों पर रह कर मोटी रकम वसूलता है।आपको बता दें की अली बाग रायगढ़ जिले में ऑयल माफियाओं के सिंडेकेट का संचालन करने वाला सुनील मराठे उहदे में कॉन्स्टेबल है लेकिन बहुत ही कम समय में उस ने अरब सागर में ऑयल तस्करी के लिए अपनी एक गैंग तैयार कर ली और सारे ऑयल माफियाओं को सिंडेकेट से जोड़ दिया और अरब सागर में एकमात्र ऑयल माफिया गैंग सक्रीय हो गई।
मराठे के फरार होने की वजह से सब से ज्यादा नुकसान कड़िया ऐंड कंपनी का हो रहा है क्योंकि अरब सागर में अवैध तेल की तस्करी को लेकर मराठे ने ऐसा धंधा जमा दिया था की ऑयल माफियाओं ने जम कर तेल की तस्करी की है।लेकिन अब मराठे के फरार होने के बाद से बाकी के सारे ऑयल माफिया तिलमिलाए हुए है फिलहाल मराठे के न होने पर दिनेश गायकवाड उर्फ कड़िया ने वसूली और अवैध तस्करी का पूरा पूरा ठेका ले लिया है।कड़िया ऐंड कंपनी ने कई लोगों के माध्यम से खबर न लिखने का दबाव भी बना रहा है लेकिन ताकि अरब सागर में ऑयल माफियाओं का यह साम्राज्य ऐसे ही एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक कर तेल की अवैध तस्करी करते रहे।
Post View : 85584