मुंबई: मुंबई के भायखला पुलिस थाने की हद में जीएसटी भवन के पास 6 अक्तुबर की शाम धर्मेश मुलजी सोलंकी (50 वर्ष) के ऊपर दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जख्मी अवस्था में मुंबई के जे जे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उनकी हालत गंभीर है।
पीड़ित के मुताबिक मेघजी बिल्डिंग सोसायटी के वह सचिव हैं इस बिल्डिंग के पुनर्विकास को लेकर शिंदे ग्रुप के लीडर यशवंत जाधव ने रुचि दिखाई इस सोसायटी में यशवंत जाधव के बेटे की अवैध सदस्यता हासिल की लेकिन बाद में रहीवासियों को जब दिक्कत पैदा हुई तो रहवासियों ने विरोध जताया उन्होंने आरोप लगाया है की सोसायटी के पुनर्विकास का विरोध करने और यशवंत जाधव के बेटे की अवैध सदस्यता का विरोध किया जिसके बाद ही उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई।
पीड़ित ने कहा की यशवंत जाधव एक पॉलिटीशियन हैं और उनका बेटा रियल इस्टेट पेशे से जुड़ा है लेकिन हैरानी इस बात की कि इस सोसायटी के लोगों को किराया नहीं दिया गया जिसके बाद लोग परेशान हो गए जिसके बाद मेघजी बिल्डिंग का रिडेवलपमेंट करना है लेकिन हैरानी इस बात की कि रहवासियों को किराए तक नहीं दिए जार हे।Bombay Leaks जल्द ही इस मामले में किसने सुपारी दी और हमला करने वाले कौन थे इस हमले के पीछे क्या मक़सद था इसका खुलासा करेगा।
Post View : 88128