मुंबई: मजगांव इलाके में सर ए आम एक मुंबई के भायखला पुलिस थाने की हद में जीएसटी भवन के पास 6 अक्तुबर की शाम धर्मेश मुलजी सोलंकी (50 वर्ष) के ऊपर दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जख्मी अवस्था में मुंबई के जे जे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उनकी हालत गंभीर है।इस हालत में भी उन्होंने बयान देते हुए पूरे मामले से पर्दा उठाया।
इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया की बिल्डर विमल अग्रवाल,किशोर अग्रवाल, यतिन यशवंत जाधव और अहमदाबाद के एक पुलिस अफसर की पत्नी जो उस बिल्डर कंपनी में पाटनर है इन लोगों को हमने इन लोगों को हम ने स्पेशल जनरल मीटिंग में इन्हें पुनर्विकास के लिए नियुक्त किया लेकिन उसके बाद से जब इनका कोई अता पता नहीं रहा तो बार बार यशवंत जाधव रहीवासियों को अपने घर बुलाते थे और कहते थे की तुमको बिल्डर विमल अग्रवाल से क्या काम है सब कुछ मैं हूं सारा पैसा मैं लगा रहा हूं आप लोग घबराओ नहीं मुझे सिर्फ आपका वोट चाहिए।
लेकिन बिल्डर की ओर से किसी भी तरह से ध्यान न देने की वजह से हम ने 25 जून को सर्व साधारण सभा बुलाई 30 जुलाई को दूसरी मीटिंग बुलाई लेकिन कोई नहीं आया जिसके बाद 4 अगस्त को हमने बिल्डर को खारिज कर के उन्हें लेटर भेज दिया। यहीं से बिल्डर कंपनी और रहवासियों के बीच खटास पैदा हुई इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र टाइम्स में टेंडर निकाला उसके बाद उनपर हमला हुआ।
Post View : 85559