बॉम्बे लीक्स, कर्नाटक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को नसीहत दी है।संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में कहा गया है ”उसे आत्ममंथन की जरूरत है। पार्टी का बिना मजबूत आधार और क्षेत्रीय लीडरशिप के चुनाव जीतना आसान नहीं है।आरएसएस ने बीजेपी को ‘आत्ममंथन’ करने को कहा। संघ ने अपने मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में कहा है कि, ‘जीत के लिए हर जगह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘हिंदुत्व’ ही काफी नहीं है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा को मिशन 2024 के मद्देनजर ये सलाह दी है। आसएसएस ने इस दौरान पार्टी को स्पष्ट किया है कि, बिना मजबूत जनाधार और क्षेत्रीय नेतृत्व के चुनाव जीतना आसान नहीं है। जानकार मानते हैं कि, ऑर्गेनाइजर ने आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी को बड़ी सलाह दी है।आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर ने लेख में लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने कर्नाटक चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को लाने का प्रयास किया। वहीं, कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दे को नहीं छोड़ा। यही चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का कारण बना। आगे कहा गया है कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘जातीय मुद्दों’ के जरिए वोट जुटाने के प्रयास हुए। लेकिन, ये भूल गए कि राज्य टेक्नोलॉजी का हब है। ऐसे में ये चिंता का विषय है।आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखा गया है, ”प्रधानमंत्री मोदी के करिश्मा और हिंदुत्व के विचार चुनाव जीतने के लिए काफी नहीं है।आइडियोलॉजी (विचारधारा) और केंद्रीय नेतृत्व बीजेपी के सकारात्मक पहलू हो सकते हैं।मुखपत्र में लिखा गया है ”बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को लाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दे को नहीं छोड़ा।कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा कारण यह ही है। आगे कहा गया है। ”कर्नाटक चुनाव में जातीय मुद्दों के जरिए वोट को जुटाने का प्रयास हुआ, लेकिन ये राज्य टेक्नोलॉजी का हब है।ऐसे में ये चिंता का विषय है।ऑर्गनाइजर के एडिटर प्रफुल्ल केतकर ने 23 मई के एडिटोरियल में लिखा कि ”पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद ये पहली बार हुआ जब कर्नाटक चुनाव में बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में थी।ये पहली है जब संघ ने बीजेपी को चुनाव को लेकर सलाह दी है।संघ की बीजेपी को नसीहत पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने स्वीकार किया कि कर्नाटक के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को नकार दिया।वो लोग जो पीएम मोदी का महिमांडन करते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए।
Post View : 68546