
नल्ला शकील
मुंबई: छोटा शकील और दाऊद एक जमाने में मुंबई में रहकर वसूली किया करते थे लेकिन मुंबई से भागने के बाद भी उन्होंने वसूली का तरीका जारी रखा लेकिन यह तरीका फोन पर धमकी दे कर पैसे वसूले जाते थे लेकिन जो लोग यहां है और उनके नाम भी शकील हैं तो वह लोग भी खुद को छोटा शकील से कम नहीं समझते और वह भी वसूली करने से बाज़ नहीं आते।
मुंबई के चकला इलाके में रहने वाला शकील कुरेशी उर्फ नल्ले शकील इन दोनों वसूली को लेकर सक्रिय होते नजर आ रहा है जिसको लेकर इसके खिलाफ मुंबई के पायधूनी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।लेकिन पुलिस ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बजाए एनसी दर्ज करके ही मामले को निपटा दिया।
मामला पिछले हफ्ते का है जब नल्ला शकील ने चकला में ही मौजूद एक इत्र व्यापारी से मुफ्त में इत्र की फरमाइश की इत्र वाले ने जब इस फोकटिए को मुफ्त में इत्र देने से इनकार किया तो उसने खुद की पहचान और टच जोनल डीसीपी से बताई और अपने मोबाइल फोन में जोनल डीसीपी के साथ की एक फोटो भी बताई और दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि तेरे रस्ते लगा दूंगा फोटो ऐसी थी की राह चलते ऐसे खिंचवा कर लोगों के सामने भौंकाल और भापोटिंग हो जाए।
नल्ला शकील ने यह भी कहा कि अगर मुफ्त में उसे इत्र नहीं दिया गया तो उसके खिलाफ पुलिस थाने में झूठा मामला भी दर्ज कराऊंगा।क्योंकि उसकी टच बड़े-बड़े पुलिस अफसर से है। इत्र व्यापारी ने मुफ्त मे इसे इत्र नहीं दिया बल्कि उसने पुलिस मदद के लिए 100 नंबर पर फोन किया जिसके बाद नल्ला शकील भाग गया।
पुलिस थाने में जाने के बाद उसने नल्ले शकील के जरिए इत्र वसूली की पूरी बात बताई जिसपर स्टेशन हाउस में मौजूद पुलिस अफसर ने इस मामले में वसूली की एफआईआर दर्ज करने के बजाय मामला एनसी में निपटा दिया।इस बारे में जोनल डीसीपी मोहित कुमार गर्ग को जानकारी दी गई तो उन्होंने इस वसूली बाज़ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
Post View : 43020