मुंबई: हाल ही में कस्टम विभाग ने अरब सागर में ऑयल माफियाओं,विदेशी मुद्रा और देश द्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34500 अमेरिकी डालर जब्त किया था ताज़ा जानकारी में यह बात सामने आई है की इस मामले में कुख्यात ऑयल माफिया का बेटा सिगरेट तस्कर हनी ट्रैप वाला भू माफिया नदीम मदार ने इसकी मांडवाली कराई है जानकारी में यह बात सामने आई है की कस्टम विभाग के एक एडिशनल कमिश्नर रैंक के सीनियर अफसर (टीके) से नदीम के बेहतर संबंध हैं यही वजह है की नदीम को सिगरेट तस्करी में भी यही अफसर मदद करता है।
आपको बता दें की जिन ऑयल माफियाओं मुद्रा तस्कर और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कस्टम विभाग ने अरब सागर में कार्रवाई की थी उसका मास्टर माइंड इश्तियाक सूर्या उर्फ जे डी है वह डोंगरी इलाके में रहता है नदीम मदार डोंगरी और ग्रांट रोड की यूसुफ बिल्डिंग में अवैध रूप से रहता है।
जानकारी में यह बात सामने आई है की ऑयल माफिया और एजेंट इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी ने इस कार्रवाई के बाद से तगड़ी सेटिंग की जिसकी वजह से कस्टम विभाग उसका बाल भी बाका नहीं कर सका बल्कि दिखावे की कार्रवाई की गई और उसे बचने का ज्ञान भी दे दिया गया।
बचने के ज्ञान में ऑयल माफिया और एजेंट इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी ने कई लोगों के पासपोर्ट की कापी कस्टम विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए जमा किए। पासपोर्ट जमा करने के पीछे की सेटिंग के बारे में कहा जाता है की इस से वह यह साबित करेगा की ऑयल तस्करी या किसी और गैर कानूनी, देश विरोधी गतिविधियों के लिए जो विदेशी रकम अरब सागर में कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई है वह असल में इन लोगों से ली है जिनके पासपोर्ट कस्टम विभाग में जमा किए गए हैं और उसने तस्करी के लिए बोट पर दूसरा ऑयल माफिया गणेश कोली जिसके ऊपर तेल तस्करी के कई मामले दर्ज हैं उसे इसलिए दिया गया था को वह उसे एक्सचेंज करा कर के 2 लाख रुपए मुनाफा देगा।
अब सेटिंग की यह थेरी बिलकुल साफ हो गई है की कस्टम विभाग के इस अफसर ने अरब सागर और ऑयल माफियाओं और देश विरोधी गतिविधियों की दुनिया में अपने प्यादे और सेटिंग बाजों को छोड़ रखे हैं जो पहले कार्रवाई और बाद में सेटिंग सिस्टम लागू करते हैं। यही कारण है की अरब सागर में मौजूदा वक्त में ऑयल माफिया और एजेंट इश्तियाक सूर्या उर्फ जेडी धडल्ले से तेल की तस्करी कर रहा है। सवाल ये भी उठता है की फॉरेन करेंसी एक्सचेंज करवाने के लिए यह लोग अरब सागर में क्यों गए ? क्या अरब सागर में माफियाओं के लिए कोई नई ऑफिस खुली है जहां वह एक्सचेंज कराने जाते हैं ?आखिर गणेश कोली जोकि डीजल तस्करी का मास्टरमाइंड है उसे ही क्यों दिया गया ?
Post View : 198673