मुंबई : मुंबई के फोर्ट इलाके में होटल सबालन हुक्का पार्लर में बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी समेत कई लोगों के खिलाफ एसएस ब्रांच की कार्रवाई हुई है आपको बता दें की होटल में कार्रवाई अभी भी जारी है और होटल के अंदर के हिस्से में छान बीन चल रही है मुनव्वर फारूकी लाल रंग को टी शर्ट पहने हुए हैं।
आपको बता दें की हुक्का पार्लर पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके कई जगहों पर हुक्का धडल्ले से या चोरी छिपे चल रहा है और इस हुक्का पार्लर में बड़ी तादाद में युवक और लड़कियां दिखाई देती हैं।
हालांकि फारूकी को लेकर कोई भी सीनियर अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो फारूकी को अभी भी पुलिस कार्रवाई के लिए होटल में ही रोक कर रखा गया है।
Post View : 42851