
जबरन दुकान में घुसने वाली कब्जा मारू गैंग
मुंबई: मुंबई के कुलाबा इलाके में इत्र की दुकान पर दिन दहाड़े कब्जा मारने की नियत से दो महिलाएं घुस गई है यह दुकान हाजी नियाज़ अली रोड अपोलो बंदर रोड पर स्थित है आपको बता दें कुछ दिन पहले भी इसी महिला के जरिए इसी तरह से अवैध कब्जा करने की कोशिश में कुलाबा पुलिस थाने ने पति इशाक शेख और उसकी पत्नी राबिया शेख दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार थे आज मौका मिलते ही आज राबिया शेख अपने एक महिला सहयोगी के साथ दुकान में घुस गई।
आपको बता दें इत्र व्यापारी अयूब शेख से कुछ महीने पहले आरोपियों ने दुकान किराए पर ली थी लेकिन किराया न देने की वजह से कारोबारी आयु शेख ने इनसे दुकान खाली करा ली थी और कुछ हफ्ते बाद आरोपियों ने अयूब शेख और उनके कर्मचारी और दो बेटों के खिलाफ छेड़खानी का झूठा मामला दर्ज करा दिया जिसके बाद अयूब शेख समेत उन सभी लोगों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया था उन सब को कोर्ट ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत दे दी और पुलिस को खरी खोटी सुनाई।
आरोपियों ने किराया नहीं दिया था और दुकान के नाम पर कई फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए थे जिसकी अयूब शेख ने कुलाबा पुलिस थाने में इसकी भी शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके आरोपियों ने फिर से आज कब्ज़ा मारने की कोशिश की है।
Post View : 21813