मुंबई: एक ज़माने में मुंबई में गैंगवार पैसों और प्रॉपर्टी के लिए या वसूली के लिए होती थी लेकिन इनकाउंटर की वजह से यह सब बंद हो गया लेकिन मौजूदा समय के चिंदीचोर और क्षेत्रीय दादाओं की वजह से हर इलाके के फुटपाथ और स्ट्रीट पर अपना कब्ज़ा जमा कर वहां से जबरन भाड़ा वसूलने का सिलसिला आज भी बंद नहीं हुआ मुंबई मे करोड़ों की दुकान भले ही आपने खरीदी हो लेकिन उसके सामने पर मौजूद फुटपाथ पर कब्ज़ा क्षेत्रीय दादाओं के ज़रिए दिए गए हॉकर्स का रहेगा और उसका बाकायदा भाड़ा इन दादाओं तक पहुंचता है हालांकी बीएमसी की ओर से समय समय पर कार्रवाई होती रहती है लेकिन फुटपाथ पर अपना अवैध अधिकारी जमाने वाले दाद फिर से सक्रीय हो जाते हैं।
इन दिनों पायधूनी पुलिस थाने के कार्यक्षेत्र में यह गैंग फिर से सक्रीय होते नज़र आरही है क्योंकि पायधूनी पुलिस थाने की हद में पुलिस कालोनी है जहां पुलिसकर्मी रहते हैं वहां भी इन दादाओं ने कब्ज़ा करने की कोशिश की उस समय का बीएमसी वार्ड ऑफीसर ने इन चिंदीचोर दादओं के खिलाफ़ एफआईआर भी कराई लेकिन कुछ समय के बाद इन दादाओं ने फिर से हां कब्ज़ा कर लिया।
अब इस कब्ज़े के बाद इनके हौसले बुलंद हो चुके हैं इसलिए अब मिनारा मस्जिद की खाऊ गली में इन दादाओं नें अपने पैर पसारने का काम शुरु कर दिया है क्षेत्रीय दादा में शामिल मुर्गी गैंग के बेताज बादशाह राजू मुर्गी पहले मुर्गी के गोश्त उसी से इलाके के होटल व्यवसाय करने वाले उसी से खरीदें यह गुंडई लागू करने में कामयाब होने के बाद अब राजू मुर्गी ने मिनारा मस्जिद खाऊ गली में कुछ होटल वालों की सामने फुटपाथ पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है इसके साथ साथ इलाके के बदनाम खबरी जुबैर घडियाली के पंटर यहां रैकी करते नज़र आरहे हैं।
मिनारा मस्जिद की खाऊ गली में माशाअल्लाह होटल के मालिक अब्दुर्रहमान ने बताया कि यह होटल हम लंबे समय से चला रहे हैं यह मिल्कियत हमारी है लेकिन अकसर होटल के सामने फुटपाथ पर कभी भी कोई भी आकर अपनी दादागिरी करते हुए अपने ठेले लगा देते हैं जिससे हमें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पुलिस और बीएमसी अकसर कार्रवाईयां भी करती है लेकिन कुछ दिनों के बाद वापस से यह हरकत शुरु होजाती है।
दरअसल क्षेत्री दादा राजू मुर्गी को स्थानी विधायक का समर्थन है इसलिए राजू मुर्गी खुद को मुख्यमंत्री से कम नहीं समझता इसीलिए दादागिरी भी पूरे ज़ोर-व-शोर से जारी है कहा जाता है कि इलाके में खाली जहगों और खाली फुटपाथों पर राजू मुर्गी का ही सिक्का चलता है इसलिए ज्यादा तर दुकानदार यह बोलने या मुंह खोलने से डरते हैं।
लेकिन इस बार जो जानाकीर मिली है कि अगर इश बार किसी भी होटल या दुकान के सामने राजू मुर्गी ने अपनी दादगिरी करके फुटपाथ कब्ज़ा करने की कोशिश की तो इस बार दो दो हाथ होने की आशंका जताई जा रही है और अगर ऐसा हुआ तो मामला गंभीर हो सकता है ऐसे में पुलिस की यह जिम्मेदारी होती है कि ऐसे क्षेत्री दादाओं पर समय रहते नकील कसे ताकि फुटपाथ पर कब्ज़े को लेकर होने वाली गैंगवार से राहत मिले।
Post View : 45429