बॉम्बे लीक्स
मुंबई : सीबीआई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पूर्व कमिश्नर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।वर्तमान समय में ईडी की न्यायिक हिरासत में रह रहे संजय पांडे को अ दिल्ली की एक अदालत ने चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट के मुताबिक सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए सुबूतों के तौर पर पर्याप्त आधार हैं।
गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रहे संजय पांडेय की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।कोर्ट ने संजय पांडे को सीबीआई की हिरासत में काफी गौर करने के बाद भेज है।कोर्ट ने माना है कि सीबीआई के पास पुख्ता सुबूत मौजूद है।
अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने यहां स्पेशल सीबीआई कोर्ट से टैपिंग मामले के संबंध में पांडे की हिरासत का अनुरोध किया। कोर्ट ने चार दिन की हिरासत दी है। इस दौरान एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी।माना जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में मामले से जुड़े कई राज सामने आ सकते है।यही नही सीबीआई के पास कई ऐसे सुराग हाथ लगे है।जिसने बच पाना पूर्व कमिश्नर के लिए आसान नही होगा।
सीबीआई के मुताबिक, आरोप हैं कि एनएसई का सुरक्षा ऑडिट करने वाली कंपनियों में से एक आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने 2009-17 के दौरान अवैध रूप से एनएसई कर्मचारियों के फोन टैप किए थे। कंपनी को मार्च 2001 में पांडे ने शुरू किया था और उन्होंने मई 2006 में इसके निदेशक का पद छोड़ दिया। इसके बाद उनके बेटे और मां ने इस कंपनी की जिम्मेदारी संभाली है।एनएसई के पूर्व सीईओ और एमडी रवि नारायण भी नामजद है।संजय पांडे और एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण के अलावा सीबीआई ने एनएसई के एक अन्य पूर्व सीईओ और एमडी रवि नारायण को भी मामले में नामजद किया है।
इससे पहले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि सरकारी एजेंसियों की मेरे खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उस याचिका में पांडे ने कहा कि “उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों की जांच और मुकदमा चलाया था। ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया। अब उनके खिलाफ कार्रवाई इसका ही राजनीतिक नतीजा है।
Post View : 63845