बॉम्बे लीक्स।
मुंबई : मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगातार ड्रग्स मिलने का सिलसिला जारी है।बीते दिनों एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने अब कोकीन का एक बड़ा ज़खीरा ज़ब्त किया है। कस्टम विभाग के मुताबिक इस मामले में एक भारतीय नागरिक को कोकीन की तस्करी करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया है। सीमा शुल्क के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति को एक दूसरे शख्स ने ड्रग्स ले जाने के लिए लालच दिया था।इनकी मुलाकात भी सोशल मीडिया पर हुई थी।बरामद कोकीन की कीमत 28.10 करोड़ रुपये आंकी गई है।खबर के मुताबिक उसके पास से 28.10 करोड़ रुपये मूल्य की 2.81 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई है।
विदेशी मुद्रा, हथियार और सोने सहित तमाम प्रतिबंधित चीजों को बरामद किया गया है।बताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने सोमवार को एक भारतीय यात्री को 28.10 करोड़ रुपये के 2.81 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा। उसने एक कोकीन डफल बैग की दोहरी परतों के बीच में छिपा रखी थी।कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि तस्करी में शामिल करने के लिए शख्स को हनीट्रैप किया गया था।इस जब्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इसी तरह सोमवार को तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चॉकलेट पाउडर के साथ मिक्स किए गए 211 ग्राम सोने समेत 21.55 लाख रुपये का सोना जब्त किया था।कस्टम विभाग के मुताबिक जांच से पता चला है कि कोकीन एक डफल बैग में छिपाकर रखा गया था। पैक्स को उन व्यक्तियों द्वारा ड्रग्स ले जाने का लालच दिया गया था। जबकि वह व्यक्ति उससे केवल सोशल मीडिया पर मिला था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि तस्करी में शामिल होने के लिए व्यक्ति को हनी ट्रैप भी किया गया था।
दरअसल एयर इंडिया के विमान से एक भारतीय नागरिक दुबई से मुँबई आया।भारतीय नागरिक को जब जांच के दौरान रोकने पर उसकी गतिविधियों को संगिगढ पाया गया।इसके उसके पास से ये सोना मिला। इससे दो दिन पहले शनिवार सात जनवरी को मुंबई हवाईअड्डे पर इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ईटी-460 से पहुंचे एक शख्स को पकड़ा गया, तो उसके बैग में कुर्ते में लगाए जाने वाले बटनों के बीच छिपाकर रखी गई 1.5 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई। उसी दिन कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट 4.47 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए और आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post View : 78454