मुंबई: मुंबई में हाई प्रोफाइल लोगों को अवैध तरीके से हज यात्रा पर ले जाने वाले अल-खालिद ट्रेवल के हज यात्री आज मुंबई से सऊदी के लिए रवाना हुए लेकिन इसी बीच एक और अहम जानकारी हाथ लगी है जिसमें यह पता चला है की अल-खालिद ट्रेवल को ब्लैक लिस्ट होने के बाद हज के पैकेज में बढ़ोतरी कर दी गई है पहले अल-खालिद का हज के लिए कम से कम पैकेज था लेकिन ब्लैक लिस्टेड होने के बाद अब थी बढ़ गया है।
आपको बता दें की इस से पहले हम ने यह बताया था की किस तरह से ब्लैक लिस्टेड होने के बा वाजूद अल-खालिद ट्रेवल के जरिए हज यात्रियों को हज पर ले जाने के लिए कौन से गलत तरीके का इस्तेमाल कर के यह गोरख धंधा चलाया जा रहा है और इसकी आड़ से हर साल हजारों करोड़ों की काली कमाई की जा रही है।जानकारी में यह बात भी सामने आई है की अल-खालिद ट्रेवल कंपनी को 200 है वीज़ा मिलता था इनकी 2 कंपनियां हैं लेकिन ब्लैक लिस्ट होने के बाद इन्हें एक भी वीज़ा नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद यह हज के पैकेज धडल्ले से बेच रहे हैं
Post View : 85411