मुंबई: मुंबई के शिवड़ी पुलिस थाने ने एक कार्रवाई के दौरान एक बार्ज में बड़ी मात्रा में स्लज ऑयल (काला तेल) जब्त करत हुए कार्रवाई की है इस दौरान मुंबई पुलिस ने कई और विभागों से इस कार्रवाई के लिए जांच कर रही है ताकि अरब सागर में सक्रीय ऑयल माफियाओं पर नकेल कसी जा सके। पुलिस ने जब्त किए गए स्लज ऑयल को टैंकरों में 14वीडी में जमां किया है। पुलिस कार्रवाई में स्लज ऑयल जब्त किए जाने के बाद प्लस लुब्रिकेंट कंपनी के ऑयल माफिया साहिल खान और उसके गुर्गों पुलिस को कुछ पुराने पेपेर दिखा कर गुमराह कर रहे थे। यह कागज़ात एक माह पहले से जहाज़ों से लिए गए स्लज ऑयल के थे जिसे चोरी के इस स्लज ऑयल की जब्ती के दौरान बड़ी ही सफाई से दिखा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के शिवड़ी पुलिस थाने की हद में घास बंदर दारू खाना में एमटी पैराडाइज़ नाम का बार्ज जो कि अवैध रूप से 40 टन स्लज ऑयल (काला तेल) लेकर खड़ा किया गया है अवैध रूप से 40 टन स्लज ऑयल (काला तेल) को 2 दिन पूर्व किसी दूसरे बार्ज से लिया गया था जिसकी अब तस्करी की जाएगी। आपको बता दें कि यह अवैध रूप से 40 टन स्लज ऑयल (काला तेल) जरनेन 2 नाम के बार्ज से लिया गया था जो कि संभव है उस कंपनी के मालिक को इसके बारे में कोई जानकारी न हो यह काम बार्ज मे मौजूद कर्मचारियों ने अपने स्तर पर दूसरी बार्ज एमटी पैराडाइज़ को सप्लाई किया हो।
पुलिस अब इसकी रिपोर्ट कस्टम से मंगा रही है क्योंकि इसका स्लज 6 मैट्रिक टन बता रहा है लेकिन उसके पास 40 टन से ज्यादा है आयल यूनिट डी सी और कस्टम डिवीजन के ओरिजनल पेपर दिखआने में असमर्थ रहे बिपिटी का परमीशन ओरिजनल पेपर भी नहीं दिखआ पाए। उनके द्वारा दिखाए गए रिसेप्शन सर्टिफिकेट के अनुसार सिर्फ 6 मेट्रिक टन स्लज ऑयल ओशियानिक साइरस से प्राप्त किया गया है बाकि 13 मेट्रिक टन बिल्ज वाचर यानी गंदा पानी है 43 मेट्रिक टन बिल्ज वाटर वेस्सल एच डब्ल्यु थ्राइडूर से लिया गया है और 37 मेट्रिकट स्वेज वाटर ओशियानिक साइरस से हासिल किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अवैध रूप से 40 टन स्लज ऑयल (काला तेल) को फर्ज़ी लीगल पेपर बना कर या यह बताने की कोशिश की जाएगी कि यह पहले से किसी मालवाहक जहाज से भरा गया माल है या नया डाक्युमेंटेशन कर के इसे एमबीपीटी से बाहर निकाला जाएगा जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि इस बार्ज का ऑनर साहिल खान है जो कि प्लस लुब्रीकेंट नाम की कंपनी डायरेक्टर है।
इस कंपनी के माध्यम से अरब सागर में आने वाले मालवाहक जहाज़ों से स्लज ऑयल (काला तेल) लेने का काम करती है लेकिन इसकी आड़ में यह कंपनी और इसके कर्मचारी कंपनी को बिना बताए गैर रजिस्टर मालवाहक जहाज़ से अवैध तरीके से स्लज ऑयल (काला तेल) लेकर उसकी तस्करी करते हैं। इस जानकारी के बाद यह पता चला रह कि बार्ज में जो स्लज ऑयल है वह गैर कानूनी तरीके से लिया गया है जिसे हम ने आपको ऊपर बताया है कि कहां से लिया गया है जिसकी जांच पुलिस, कस्टम, राशनिंग और अन्य विभाग कर रही है इस छआन बीन के बाद संभव है कि इन कंपनियों के संगीन धआरओं और मोका के तहेत कार्रवाई करते हुए कंपनी ब्लैक लिस्टेड कर दी जएगी। Bombay Leaks जल्द ही इस मामले मे और भी कई खुलासे करने वाला है और यह भी बताया जाएगा की किस तरह से फर्जी पेपर के जरिए पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अरब सागर में तेल की तस्करी की जाती है।
Post View : 79296