Bombay Leaks Desk
मुंबई:पत्रकारों के खिलाफ़ दर्ज हो रहे झूटे मामले और हमलों को लेकर पत्रकार हल्ला विरोधी कृती समिती की 19 सितंबर को मुंबई में बैठक होगी पत्रकार हल्ला विरोधी कृती समिती के अध्यक्ष एस.एम देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में बीते 8 महीनों में पत्रकारों पर हमले के 65 मामले सामने आए हैं और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने को लेकर सरकार का रवय्या टाल मटोल करने वाला हमेशा से नज़र आया है और यह पत्रकारों के लिए चिंता का विषय बन गया है।पत्रकारों पर झूटे मामले दर्ज कर उनको बदनाम करने और उनका मनोबल खतम करने की हमेशा कोशिश रहती है।ताज़ा मिसाल है उसमानाबाद के पत्रकार सुनील ढेपे की जिनके ऊपर रेप,विनय भंग,अट्रॉसिटी जैसे गंभीर मामले दर्ज कर उनकी जिंदगी बरबाद करने की कोशिश की जारही है।पिछले 6 महीनों में 29 पत्रकारों पर इस तरह से झूटे मामले दर्ज किए गए हैं।मुंबई में हाल ही में पत्रकार शाहिद अंसारी की अंजुमन इस्लाम की ज़मीन हड़पने की ख़बर प्रकाशित किए जाने के बाद आज़ाद मैदान दंगो के आरोपी मुईन मियां के समर्थकों के ज़रिए मुबंई के नागपाड़ा पुलिस थाने,मुंब्रा पुलिस थाने और नासिक में झूटा मामला दर्ज कराया गया है।
मुंबई समते पूरे महाराष्ट्र में इस तरह की वारदात होने के कारण इसे गंभीरता से लेकर इस पर कुछ सख्त कदम उठाने के लिए 19 सितंबर को दोपहेर 2 बजे 9 हजारीमल सोमानी मार्ग स्तिथ मराठी पत्रकार परिषद के कार्यालय में पत्रकार हल्ला विरोधी कृती समिती की बैठक आयोजित की गई है।जिसमें राज्य भर के सारे पत्रकार संगठन और पत्रकारों की मौजूदगी रहेगी।
Post View : 8