बॉम्बे लीक्स , इज़रायल
इजरायल औऱ हमास के बीच चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इस बीच अरब देश लगातार हमास को समर्थन दे रहे हैं। हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने इजरायल से गाजा पर हमले रोकने को कहा था। उन्होंने इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।वही अब खबर आ रही है कि लेबनान के हिजबुल्लाह ने अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए साफ कह दिया है कि वह पहले की तुलना में ‘हजारों गुना अधिक मजबूत’ है।
गौरतलब है कि इजरायल-हमास के बीच चल रहा खूनी संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गाजा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें 500 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई। इस बीच इजरायल पर चौतरफा अटैक करने के लिए हमास, लेबनान और ईरान तैयार बैठा है।ईरान के मुताबिक अगर इजरायल की सेना गाज़ा पट्टी के अंदर मिलिट्री ऑपरेशन के लिए घुसती है को फिर महायुद्ध होगा। ईरान ने कहा कि वो इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रगाह बना देगा। ईरानी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर गाजा संघर्ष के और बढ़ाने के प्रति आगाह किया है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गाजा संघर्ष बड़े क्षेत्रीय युद्ध का कारण बन सकता है। वहीं, इजरायल ने दो टूक लहजे में कहा है कि गाजा पट्टी में हमास के एक भी आतंकवादी के जिंदा रहने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इजरायल को हमास का समर्थक माना जाता है। इजरायल पर हमले के बाद हमास के प्रवक्ता ने खुलेआम स्वीकारा था कि ईरान ने उसकी मदद की है, हालांकि, तब तेहरान ने पल्ला झाड़ लिया था।हिजबुल्लाह के अधिकारी हाशेम सफीद्दीन ने हजारों समर्थकों को दिए एक भाषण में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूरोपीय को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रतिरोध के साथ आप जो गलती करेंगे उसकी प्रतिक्रिया जोरदार होगी। हमारे पास विश्वास है और ईश्वर आपसे, आपके सभी युद्धपोतों और आपके सभी हथियारों से अधिक मजबूत है। बता दें कि हिजबुल्लाह के अधिकारी ने ये भाषण गाजा अस्पताल में हुए हमले के जवाब में बुलाई गई एक रैली के दौरान दी।बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद अब इजरायल भी गाजा पर भीषण हवाई हमलों कर रहा है। इस बीच हिजबुल्लाह और इजरायल लगभग रोजाना सीमा पर गोलीबारी कर रहे हैं। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बुधवार को पांच स्थानों पर हमला किया था।देखा जाए तो 2006 में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्ध होने के बाद से सीमा पर यह लड़ाई सबसे घातक रही है। हिजबुल्लाह के उपनेता नईम कासिम ने 13 अक्टूबर को कहा कि समूह समय आने पर कार्रवाई करेगा।
Post View : 88990