रायगढ़ सेशन कोर्ट ने कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित की ज़मानत अर्जी खारिज कर दी है पंडित को बड़ा झटका लगा क्योंकि पंडित इस मामले में पुलिसिया सेटिंग का के पिछले एक साल से घूम रहा था लेकिन जैसे ही पेन पुलिस थाने में नए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने चार्ज संभाला तो पंडित की कुंडली भी बाहर निकली , हमने इस baat में 16 दिसंबर को खबर लिख कर यह खुलासा किया कि पंडित इस केस में वांटेड है महाराष्ट्र पुलिस के आला अफसरान ने इस मामले में पंडित के खिलाफ कार्रवाई का बिगुल बजाया जिसके बाद पंडित रायगढ़ सेशन कोर्ट में गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी दाखिल की।
रायगढ सेशन कोर्ट में कई सुनवाई हुई कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित की गिरफ़्तारी पूर्व जमानत की अर्जी कल पूरी हुई कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए आज पंडित की अर्जी खारिज कर दी पंडित को अर्जी खारिज होने के बाद ऑयल माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है वही पंडित ने पुष्प फिल्म का डायलॉग मरते हुए कहा है कि वह तस्करी का यह गोरख धंधा जारी रखेगा और पुलिस वालों को नहीं छोड़ेगा पंडित की यह रिकॉर्डिंग हमारे पास रखी हुई है जिसमें पंडित पुलिस डिपार्टमेंट को चैलेंज करते नज़र आता है।
आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी के महीने में पंडित गैंग के कई सदस्यों के खिलाफ पेन पुलिस स्टेशन को हद में तेल तस्करी का मामला दर्ज किया गया था इस कार्रवाई में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का चोरी का डीजल और कई टैंकर समेत कई अहम चीजें जब्त को गई थीं।
पंडित के खिलाफ दर्ज हुए इस मामले के बाद पंडित पुलिसिया सेटिंग कर के ने केवल खुले आम घूम रहा था बल्कि रायगढ़ समुद्री क्षेत्र में धड़ल्ले से डीजल तस्करी कर रहा था Bombay Leaks ने पंडित की इस fir की खबर प्रकाशित की जिसके बाद पंडित दूसरे दिन ही रायगढ़ सेशन कोर्ट में गिरफ्तारी के डर गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी दाखिल की कई सुनवाई हुई लेकिन पंडित सुनवाई के दौरान भी गायब रहा । पंडित के खिलाफ गिरफ्तारी पूर्व ज़मानत की अर्जी खारिज हो गई अब ऐसे में पुलिस के लिए यह सब से बड़ी चुनौती होगी कि पंडित को वह तलाश कर के सलाखों के पीछे पहुंचाएं।क्योंकि पंडित के खिलाफ मुंबई रायगढ़ के रेवदंडा थाने में भी डीजल तस्करी को लेकर दर्ज fir 174/2023 में भी पंडित फरार है। यही नहीं वह मौका के तहत गिरफ्तार हुआ और उसमें जमानत पर बाहर आने के बाद फिर तस्करी का गोरखधंधा शुरू किया जिसकी वजह से मुंबई पुलिस ने इस जमानत को भी खारिज करने के लिए High कोर्ट में अर्जी दाखिल की जिसकी सुनवाई 17 जनवरी को है।
Post View : 80771