
कुख्यात ऑयल माफिया राजकिशोर दास उर्फ राजू पंडित
मुंबई: आज रायगढ़ सेशन कोर्ट में कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी पर सुनवाई है हालांकि इसके पहले की होने वाली किसी भी सुनवाई में पंडित कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ और न ही कोर्ट ने उसे किसोंतरह की राहत दो है ताज़ा जानकारी में यह बात सामने आई है कि पंडित गिरफ्तारी के डर से फरार है क्योंकि पंडित के ऊपर कई मामले दर्ज हैं और सार मामले तेल तस्करी के हैं इसी लिए पंडित इस डर से की कहीं जमानत अर्जी खारिज न होंजाए क्योंकि जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तारी का डर सता रहा है इसी लिए पंडित फरार है।आ
पको बता दें कि यह अर्जी उसने रायगढ़ सेशन कोर्ट में 18 दिसम्बर को दाखिल की है हालांकि अर्जी दाखिल किए जाने के बाद पंडित को अभी किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिली बावजूद इसके पंडित अभी भी खुले आम न सिर्फ घूम रहा था बल्कि रायगढ़ समुद्री क्षेत्र में तेल की तस्करी भी कर रहा है।1
Bombay Leaks ne 6 दिसंबर को पेन पुलिस थाने में दर्ज fir नंबर 2/2024 के बारे में खबर लिखी थी और बताया कि पंडित इस केस में वांटेड होने के बावजूद खुले आम घूम रहा है जिसके बाद पंडित ने 18 दिसम्बर को रायगढ़ सेशन कोर्ट में गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी दाखिल की है अबतक होने वाली 3 सुनवाई में पंडित को कोई राहत नहीं मिली और इस मामले में अगली सुनवाई आज है।खबर लिखे जाने के बाद पंडित फरार है।
आपको बता दें कि इस पूरे मामले की जानकारी डिजी महाराष्ट्र और आई जी कोंकण रेंज को दी गई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई बावजूद इसके पंडित अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका बल्कि पंडित को यह मौका दिया गया कि वह गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल करे ताकि वह पुलिस की गिरफ्तारी से बच जाए ।
Post View : 80784