मुंबई : मुंबई के मज़गांव इलाके में वक़्फ़ की मिल्कियत पर बनाए गए अल्फा माना बिल्डिंग के बिल्डर सुहेल इश्के,और उसके भाई मसूद इश्के ,फौजिया मसूद इश्के , मुदस्सिर सुहेल इश्के ,अब्दुल कादर इश्के , नुसरत जावेद कोटवाला, जावेद कोटवाला इन सब की मिल्कियत नीलाम होने वाली है क्योंकि इन लोगों में यस बैंक से करोड़ों का लोन लिया जो अब तक भरने में नाकाम रहे जिसकी वजह से अब नीलामी की प्रक्रिया बैंक पूरी करेगी।
इस नीलामी में मुंबई सेंट्रल पर स्थित आर्किड इनक्लेव, ए एम रेसिडेंसी का एक फ्लैट , केडी शॉपिंग सेंटर की 3 दुकानें हैं।
इस नीलामी में पार्शियन दरबार के पार्टनर जावेद कोटवाला और उनकी पत्नी नुसरत जावेद कोटवाला के नाम पर जो मिल्कियत है उसे भी नीलाम किया जाएगा क्योंकि जावेद कोटवाला और उनकी पत्नी नुसरत जावेद कोटवाला ,अब्दुल कादर इश्के यह सारे लोग लोन लेने में गारंटर रहे जिसकी वजह से अब इनकी भी मिल्कियत नीलाम होने जा रही है।बैंक ने नीलामी का दिन 24 जून समय 11 से 2 बजे का रखा है यह नीलामी ऑनलाइन होगी।
Post View : 85569