बॉम्बे लीक्स।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में नामकरण का सिलसिला लगातार जारी है।अब प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ के सभी चर्चित जगहों के नाम बदल दिए है।लखनऊ के कई पार्क और चौराहे जिन्हें उनके नामो से दूर दूर तक जाना जाता था।अब वो सभी नाम योगी सरकार ने बदल दिए है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम ने शहर भर के कई पार्कों और चौराहों का नाम बदल दिया है। जिन पार्कों और चौराहों के नाम बदल दिया है।जिसमें बर्लिगटन चौराहा अब अशोक सिंघल के नाम से जाना जाएगा, तो सर्वोदयनगर में द्वार का नामकरण विनायक दामोदर सावरकर द्वार के नाम पर किया गया है।वहीं सिकंदराबाद चौराहे का नामकरण वीरांगना उदादेवी किया गया है।
इसके अलावा शहर के कई जगहों और चौराहों के नाम बदले जा चुके है।
लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) की कार्यकारी समिति ने हिंदुत्ववादी विचारकों, स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, दिवंगत राजनेताओं समेत शहर और बाहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम पर सड़कों, पार्को और एक स्टेडियम के साथ-साथ छह स्थानों का नाम बदल दिया है।मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा का नामकरण इंडियन शिया पर्सनल लॉ बोर्ड संस्थापक मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम किया गया।तो विराम खण्ड राम भवन चौराहा का नाम अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा, संजय गांधीपुरम चौराहे का नामकरण चन्द्रशेखर आजाद चौराहा, आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे का नामकरण खालसा चौक, सरोजनीनगर आजाद नगर कॉलोनी में पार्क मंगल पांडेय पार्क, राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम अब पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम, लालबाग सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास चौराहा अब सुहेलदेव राजभर तिराहा, आशियाना के मदारी खेड़ा के बगल ग्रीन बेल्ट पूर्व विधायक सतीश भाटिया के नाम पर किया गया है।
अलीगंज क्षेत्र में एक सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानी सोहन लाल सक्सेना के नाम पर, अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी के पास कलाकार प्रो सुखवीर संघल के नाम पर, आलमबाग तेरिपुलिया ट्राइसेक्शन को खालसा चौक, संजय गांधी पुरम कॉलोनी में एक पार्क चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखा जाएगा। सड़कों का नाम बदलने का फैसला लखनऊ में नगर निगम चुनाव होने से कुछ हफ्ते पहले लिया जा रहा है।
मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क नामकरण कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग, आवास सेवा सदन 18 पुराना किला के सामने पार्क अब पूर्व विधायक मैनेजर सिंह स्मृति पार्क होगा।
दरअसल, राजधानी में चौराहे और पार्कों के बदले गए नाम को आगामी यूपी नगर निकाय चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में नगर निगम कई पार्कों और चौराहों के नाम बदल चुका है।
Post View : 76524