मुंबई : मुंबई के आग्रिपाड़ा इलाके में मौजूद रहीजा पार्किंग है जिसे कुछ साल पहले ही BMC ने इलाके में होने वाली पार्किंग की दिक्कत को की वजह से इलाके की जनता के लिए यहां पार्किंग की सुविधा मुहैया की है ।लेकिन आप को यह जानकारी हैरानी होगी कि पार्किंग के लिए रिजर्व इस जगह को ठेकेदारों ने गैरेज , कार सेलिंग, और दूसरे लोगों को किराए पर दे रखा है और हर महीने यहां से करोड़ों रुपए की मलाई खा रहे हैं।
दरअसल इलाके में गगनचुंबी इमारतें और छोटी छोटी गलियों में पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से ही बीएमसी ने इस पार्किंग के बारे में विचार किया और इतनी बड़ी पार्किंग इसलिए मुहैया की कि इलाके के लोग जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसका निवारण हो सके।लेकिन आपको बता दें कि इतनी बड़ी पार्किंग की जगह होने के बावजूद इलाके के लोग अभी भी यहां पार्किंग करने से कतराते हैं क्योंकि यहां पे एंड पार्किंग है जिसका फायदा पार्किंग के ठेकेदार बड़े ही आसानी से उठा रहे हैं।
इस तरह से पार्किंग के नाम पर यह गोरख धंधा फल फूल रहा है BMC और स्थानी बीएमसी ई वार्ड के अफसरान को इस बात की जानकारी है बावजूद इसके पार्किंग के ठेकेदार इस गोरख धंधे को बड़े ही बेबाकी से अंजाम दे रहे हैं।
पार्किंग के नाम पर इस गोरख धंधे को अंजाम देने के पीछे एक बड़ी गैंग है जो न केवल इस इलाके में सक्रिय है बल्कि वह स्थानी बीएमसी वार्ड और दूसरे सरकारी महकमों में भी अपनी दबंगई की धाक जमाए बैठी है यह गैंग राजनीति ,इलाके सियासत और दबंगई का कॉकटेल है जिसको वजह से इस गोरख धंधे पर स्थानी वार्ड और दूसरे महकमे कुछ भी करने कहने और सुनने और कार्रवाई करने के बजाए इसे नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे है । या यह कहें कि वह पार्किंग के ठेकेदारों और इलाकाई दबंगई के इस कॉकटेल के साठ गांठ किए बैठे हैं।हम ने इस बारे में बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी से बात करने चाही लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Post View : 85460