
खबर लिखे जाने के बाद
मुंबई : Bombay Leaks द्वारा ख़बर लिखे जाने के बाद हड़कंप मच गया और 24 घंटे में झोपड़े बना कर उसे पात्र कराने वाले इस अवैध निर्माण करने वाले भू माफिया अपना ताम झाम निकाल कर खाली जगह पर मौजूदी दरवाज़े में ताला लगा कर गायब हो गए हैं।

ख़बर लिखे जाने से पहले
आपको बता दें के इस जगह पर अवैध निर्माण करने वाले एक लंबी प्लानिंग के तहेत यह अवैध निर्माण कर के एक ही झटके में करोड़ों को वारे नियारे करने की फिराक में हैं हालाकि इस बारे में स्थानी शिवसेना लीडर यशवंत जाधव नें अपने संबंधों को लेकर इंकार किया है उन्होंने यहां तक भी कहा है कि इसके खिलाफ़ वह खुद कार्रवाई करेंगे।
मुंबई के इस इलाके में रिडेव्लपमेंट के आड़ में बड़े पैमाने पर भूमाफिया हेरफेर कर रहे हैं Bombay Leaks जल्द ही उन लोगों को बेनकाब करेगा जिन्हों पात्रता की फहरिस्त में अपना नाम दर्ज कराया है यही नहीं इस पूरे लीपा पोती और अवैध निर्माण के इसे खेल में म्हाडा और बीएमसी के कौन कौन से अफसर शामिल हैं उनके भी नाम उजागर किए जाऐंगे।
Post View : 25926