
ठगी गैंग का सक्रीय गुर्गा राशिद
मुंबई :अगर आपके घर में एसी, फ्रिज,वाशिंग मशीन खराब हो गई है और उसे आप रेपेरिंग करवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन रेपेरिंग मकैनिक को तलाश कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाऐ क्योंकि रेपेरिंग के नाम पर आप को कभी भी चूना लग सकता है क्योंकि इनकी ऑफिस या इनका पुलिस विरिफिकेशन जैसी जरूरी प्रक्रियाऐं यह पूरी ही नहीं करतेे।
गूगल पर एसी, फ्रिज,वाशिंग मशीन सर्च करने पर आपको कई सारे लोग के नाम रिपेरिंग की लिस्ट में आपके सामने आ जाती है ऐसे ही एक नाम रेपेरिंग नाका है जो इन दिनों धड़ल्ले से ऑनलाइन लोगों के संपर्क में आने के बाद लोगों को चूना लगाते हैं। मुंबई जैसे इस शहर में लाखों की भीड़ में रिपेरिंग के नाम पर इन दिलों रेपेरिंग नाका नाम की यह कंपनी लोगों को जम कर चूना लगा रही है दरअसल इस कंपनी का कार्यालय भी नहीं है गूगल पर मिले नंबर पर जब आप संपर्क करते हैं तो फोन पर ही रिजवाना नाम की एक महिला हमेशा फोन उठाती है उसके बाद इस गैंग से जुड़े दूसरे लोग आपकी समस्या जानने के लिए काल करते हैं और फिर 300 रूपए सर्विस चार्ज के नाम पर आपके घर विजिट करते हैं समस्या सही हो या न हो 300 रूपए आपको अदा करने हैं।

ठगी गैंग का सक्रीय गुर्गा सैफ़
ऐसे ही एक व्यक्ति ने जब इन्हें संपर्क किया तो वाशिंग मशीन बनाने के नाम उससे राशिद नाम का इसी गैंग का सदस्य उनके घर विजिट करता है और 2600 रूपए ऐंठ लेता है समस्या हल नहीं हुई उसके बाद वह फोन रिजेक्ट लिस्ट पर लगा देता है ताकि संपर्क करते भी रहें तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ठगी गैंग का सक्रीय गुर्गा अनिल यादव
जानकारी में यह बात सामने आई है कि कुर्ला नेहरूनगर गटर के पास ही इस गैंग का सर्गना अनिल यादव वहीं से बैठ कर इस गैंग को ऑपरेट करता है जिस इलाके की समस्या होती है उसी इलाके के मैकैनिक को कमिशिन बेस पर हाएर करता है एक बार रिपेरिंग करने के बाद रफु चक्कर।
इसी गैंग से जुड़ा एक और सदस्य है जिसका नाम सैफ है जो ऐसे ही फोन पर संपर्क कर के किसी भी इलाके के किसी भी मकैनिक को आप की समस्या हल करने के लिए भेजता है बाद में इनका अपना कमीशन लेने के बाद नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया जाता है हैरानी की बात यह है कि इनके नाम पर किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन या इनका आफिस भी नहीं है जहां आप इन्हें पकड़ सकें धोखाधड़ी का यह सारा खेल इन दिनों आनलाइन फल फूल रहा है।
Post View : 79069