मुंबई. मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स लोगों को खाना बांटते हुए नजर आ रहा है. खाना बांटने वाले शख्स पर आरोप है कि वह खाना बांटते के समय लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहा है. वीडियो में एक हिजाब पहनी महिला इस बात का विरोध कर रही है कि उसे नारे लगाने के लिए कहा गया और उसने नारे नहीं लगाए तो भगा दिया गया साथ ही खाना नहीं दिया गया.
स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखी तो उन्होंने वीडियो बनाना शरू कर दिया और कई लोगों से उनका रिएक्शन लिया. वीडियो में शख्स की नारे लगाने वाली बात को कुछ लोग सही तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि कि खाना बांटने के नाम पर ऐसे नारे लगवाना गलत है. ये भेदभाव है और आप दूसरे धर्म के व्यक्ति पर उसे थोप नहीं सकते हैं
वायरल हो रहे सोशल मीडिया वीडियो पर महिला की आपत्ति पर वीडियो बनाने वाले शख्स उससे कह रहा है कि अगर आप नारे नहीं लगा सकती तो खाना भी मत लो. वीडियो में खान बांट रहा शख्स खुद मान रहा है कि वो नारे लगाकर लोगो को खाना बांट रहा है इसमें कुछ गलत नहीं है. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने नफरती चाचा के खिलाफ एनसी दर्ज की और उन्हें नोटिस थमाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत न करें जिस से ला एंड ऑर्डर को खतरा पैदा हो.
Post View : 35588