
मुंबई: समाजवादी पार्टी को छोड़ने का नाटक और थूक कर चाटने की परंपरा को फिर से जिंदा करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक और बीजेपी की आइडियोलोज पर काम करने वाले श्रीकांत शिंदे के लंगोटिया यार और एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस के चहेते होने का बोल बचन देने वाले रईस शेख इन दिनों अपनी बिल्डिंग को लेकर चर्चा में हैं।इन दिनों वह बिल्डिंग के बिल्डर से तंग होने का नाटक कर रहे हैं।वैसा ही नाटक जैसा समाजवादी पार्टी को छोड़ने का नाटक किया था।

अग्रीपाड़ा इलाके में मौजूद चिश्तिया पैलेस नाम की इस बिल्डिंग में जिस प्रकार से नियम और कायदे को ताक पर रखा कर बिल्डर ने रहीवासियों का जीना हराम कर रखा है उनमें रईस शेख भी शामिल हैं लेकिन रईस शेख यहां जम कर राजनीति करते हुए रहवासियों के सामने खुद को रहवासियों का मसीहा बताते हैं जबकि असल में वह बिल्डर की कठपुतली बने बैठे हैं यहीं नहीं वह बिल्डर की लाइजनिंग का भी काम करने में नहीं हिचकिचा रहे क्योंकि उन्होंने बिल्डर से यहां औने पौने भाव में घर लिया है।
ताज़ा जानकारी में उनका यह बोल बचन सामने आया है की उनके घर पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उप मुख्यमंत्री और उनके सियासी आका देवेन्द्र फडणवीस आना चाहते हैं लेकिन बिल्डिंग की ऐसी हालत देख कर उन्हें बुलाने का मन नहीं करता।
आपको बता दें की हाल ही में बीएमसी ने इस बिल्डिंग में होने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर लाइट और पानी की लाइन काटने के लिए कमर कस ली बीएमसी के अफसर जैसे ही बिल्डिंग में दाखिल हुए रईस शेख यहां से चुपके से खिसक लिए।
Post View : 85446





























