
ऑयल माफिया रफीक अंसारी ऑयल माफिया सरगना राजू पंडित का पंटर
मुंबई: रायगढ़ अलीबाग चूंकि समुंद्री तट हैं इसलिए इन इलाकों में ऑयल माफिया सक्रीय हैं हाल ही में रायगढ़ एसपी सोमनाथ घार्गे ने कार्रवाई करते हुए इसका पर्दा फाश किया है चूंकि डीज़ल स्मगलिंग का नेटवर्क और सिंडीकेट एक ज़माने से चला आ रहा है और इसकी बागडोर संभालने वाले सीधे कंपनी के संपर्क में रहते हैं अरब सागर में इसी लिए हमेशा कई गैंग सक्रीय रहती है और सब मिल कर इस गोरख धंधे को अंजाम देते हैं।
फिलहाल इन दिनों अरब सागर में राजू पंडित सक्रिय है हालांकि पंडित को कुछ साल पहले गिरफ्तार किया गया था और पंडित को कोर्ट ने कई अहम शर्तों के साथ जमानत दी है लेकिन हैरानी इस बात की कि पंडित जेल से छूटने के बाद ही अरब सागर में अपना साम्राज्य स्थापित करने में फिर से कामयाब हो गया। पंडित को कोर्ट ने नई मुंबई ,रायगढ़ , रिवस, मांडवा, रेवदांडा पेन समेत कई इलाकों में चोरी के डीज़ल का काला कारोबार जारी रखा है इसके लिए पंडित ने कई स्थानिक गुर्गों को पाल रखा है।
रायगढ़ जिले में राजू पंडित पर कई केस दाखिल हुए है इन में। दादर पुलिस स्टेशन , सागरीपुलिस स्टेशन, रेवदंडा,खालापुर जैसे पुलिस स्टेशन हैं इसी पुलिस स्टेशन में पंडित का करोड़ों का डीजल पकड़ा गया था रायगढ़ इलाके में पंडित ने अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पंडित ने स्थानी मछुवारों को अपने सिंडीकेट में शामिल किया कोली बिरादरी के मछुवारों को चूंकि समुंद्र का अनुभव अच्छा है जिसकी वजह से पंडित के इस सिंडीकेट में राजू ने मछुवारों को शामिल किया इन इलाकों में पंडित का सम्राज्य संतोष कोली चलाता है यही कारण है को रायगढ़ रेवस में पंडित का धंधा जोरों पर है।
जबकि अलीबाग इलाके में मछुवारों को गैर कानूनी तरीके से डीजल सप्लाई करने का काम रफीक अंसारी करता है रफीक अंसारी भी राजू पंडित का पंटर है रफीक अंसारी को रफीक बैट्री वाला के नाम से जाना जाता है ज्यादा तर यह दूसरे राज्य में रहता है लेकिन पंडित के इस गोरख धंधे में सब से ज्यादा सक्रीय है चूंकि पंडित सामने नहीं रहता इसलिए अपने गुर्गों का इस्तेमाल कर के अरब सागर में अपनी पैठ बना रखा है।
Post View : 18870