बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ी गई नाबालिक लड़की पाकिस्तान जाने के लिए निकली थी।जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने बिना किसी कागजात के नाबालिग लड़की को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी लड़की बिना किसी कागजात के शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के लिये जयपुर हवाई अड्डे पहुंची। लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने के लिये पाकिस्तान जाने हवाई अड्डे आई।जाँच के बाद लड़की के पास कोई कागजात नहीं था।
एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने उसे कस्टडी में ले लिया। नाबालिग को CISF जवानों ने एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी।डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि दोपहर में 2 बजे एक लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची। जहां उसने पाकिस्तान का टिकट मांगा। एयरपोर्ट स्टाफ ने पहले मजाक समझा, लेकिन उसके बाद लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस से जयपुर पहुंच गई।लड़की के साथ मौजूद दोनों लड़कों ने पूछताछ में बताया कि लड़की जिस बस में थी, वह भी उसी बस में बैठे थे। बस में उनकी लड़की से बात हुई। वह उसे छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच गए।गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने पबजी लवर भारत के यूपी में रहने वाले सचिन के सात रहने के लिए देश में अंसवैधानिक तरीके से बॉर्डर पार कर भारत आ गई थी।जिसके बाद से लगातार यूपी की एटीएस टीम उससे पूछताछ कर रही है।पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी।वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी। चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।वहीं दूसरी तरफ अभी सीमा हैदर का केस शांत नहीं हुआ था कि राजस्थान की अंजू भी हफ्तेभर पहले पाकिस्तान में अपने फेसबुक नसरुउल्लाह से मिलने जा पहुंची।जिसके बाद मंगलवार को यह भी खबरे सामने आई की वहां उसने नसरूउल्लाह से निकाह कर लिया है।निकाज के बाद राजस्थान की अंजू पाकिस्तान में फातिमा बन गई।
Post View : 68453